इरफान खान को Neuroendocrine Tumor, ट्वीट कर कहा- दुआएं भेजते रहें…

मुंबई : अभिनेता इरफान खान ने आज कहा कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है. जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है और वह इलाज के लिए विदेश में हैं. अभिनेता (51) ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:01 PM

मुंबई : अभिनेता इरफान खान ने आज कहा कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है. जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है और वह इलाज के लिए विदेश में हैं. अभिनेता (51) ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखायी.

इरफान ने एक बयान में कहा, ‘अप्रत्याशित चीजें हमें मजबूत बनाती हैं और पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चलने के बाद निश्चित तौर पर मुश्किल हुई लेकिन मेरे करीबी लोगों ने जो प्यार और हिम्मत मुझे दी, उससे मेरे अंदर उम्मीद पैदा हुई.’

उन्होंने कहा, ‘इससे संबंधित कोशिश मुझे देश से बाहर ले जा रही है और मैं सभी से अपनी कामनाएं भेजते रहने की गुजारिश करता हूं.’

यहां भी पढ़ें : ‘Neuroenuocrine tumour’ से पीड़ित है इरफान खान, जानें क्या है लक्षण

‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने उनकी बीमारी से जुड़ी अफवाहों पर यह कहकर विराम लगा दिया कि न्यूरो का संबंध हमेशा मस्तिष्क से नहीं होता है. अभिनेता ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें नहीं लगाने वालों को शुक्रिया भी कहा.

Next Article

Exit mobile version