इरफान खान को ‘न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर”, जानें क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर कुमार

मुंबई : इरफान खान ने बताया कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है. यह कैंसर का दुर्लभ प्रकार है. अभिनेता इलाज के लिए विदेश में हैं. अभिनेता (51) ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखायी. इरफान ने एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 9:38 AM

मुंबई : इरफान खान ने बताया कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है. यह कैंसर का दुर्लभ प्रकार है. अभिनेता इलाज के लिए विदेश में हैं. अभिनेता (51) ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखायी.

इरफान ने एक बयान में कहा, ‘अप्रत्याशित चीजें हमें मजबूत बनाती हैं और पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चलने के बाद निश्चित तौर पर मुश्किल हुई लेकिन मेरे करीबी लोगों ने जो प्यार और हिम्मत मुझे दी, उससे मेरे अंदर उम्मीद पैदा हुई.’

अभिनेता ने कहा कि इससे संबंधित कोशिश उन्हें देश से बाहर ले जा रही है.उन्होंने सभी से अपनी शुभकामनाएं भेजते रहने की गुजारिश की है. ‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने उनकी बीमारी से जुड़ी अफवाहों पर यह कहकर विराम लगा दिया कि न्यूरो का संबंध हमेशा मस्तिष्क से नहीं होता है. अभिनेता ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकल नहीं लगाने वालों को शुक्रिया भी कहा.

अभिनेता ने अपने बयान में कहा कि जो अफवाह फैलायी गयी उस संबंध में उन्हें कहना है कि न्यूरो का ताल्लुक हमेशा मस्तिष्क से नहीं होता है और गूगल करना शोध का सबसे आसान तरीका है. इरफान ने कहा उन्हें उम्मीद है कि वह और कहानियों के साथ वापस लौटेंगे.

न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को न्यूरोरेन्ड्रोक्राइन कार्सिनोमा कहा जाता है. यह फेफड़े और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट सहित शरीर के किसी भी स्थान पर हो सकता है. नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) के सर्जरी, ( आंकोलॉजी) विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को कैंसर का दुर्लभ प्रकार बताया.

कुमार ने ‘पीटीआई’ को बताया कि अगर बीमारी का जल्द पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव है. इरफान ने सबसे पहले पांच मार्च को अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन तब जांच का अंतिम निष्कर्ष सामने नहीं आया था.

अभिनेता ने तब ट्वीट कर कहा था, ‘कभी- कभी आप जगते हैं और पाते हैं कि आप की जिंदगी हिल गई है. पिछले15 दिन में मेरी जिंदगी अनिश्चितता की कहानी बन गई है.’ इससे पहले 21 फरवरी को अभिनेता के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि उन्हें पीलिया से पीड़ित होने का पता चला है.

अगले दिन निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इरफान और दीपिका पादुकोण की भूमिकाओं वाली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग स्थगित करने की घोषणा की थी. उन्होंने इसके लिए मुख्य किरदारों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का हवाला दिया था.

भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अभिनेताओं में से एक इरफान ने पश्चिम में भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और‘ जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है. इरफान ने बॉलीवुड में‘ पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘ मकबूल’ और‘ पीकू’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से एक अलगही मुकाम हासिल किया है.

Next Article

Exit mobile version