चीन में छा गये ”बजरंगी भाईजान”

मुंबई : साल 2015 की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस महीने की शुरूआत में चीन में रिलीज की गई थी जिसकी कमाई वहां 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्‍म ने भारत में भी शानदार कमाई की थी. चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 10:04 AM

मुंबई : साल 2015 की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस महीने की शुरूआत में चीन में रिलीज की गई थी जिसकी कमाई वहां 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्‍म ने भारत में भी शानदार कमाई की थी.

चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता पर बात करते हुए इरोज इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष अमिता नायडू ने एक बयान में कहा, ‘चीन के दर्शक कहानी और निर्देशन का लुत्फ ले रहे हैं और उन्हें यह बहुत मर्मस्पर्शी लग रही है। उन्हें सलमान पसंद आए और छोटी बच्ची बहुत प्यारी लगी.’

अमिता ने कहा कि वह चीन के बाजार में और अधिक संभावनाएं तलाशने की योजना बना रहे हैं. आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पहले ही चीन में बहुत अच्छा काम कर चुकी है. इन फिल्मों ने फिल्म जगत के अन्य निर्माताओं को यहां फिल्म रिलीज करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Next Article

Exit mobile version