”पद्मावत” पर प्रसून जोशी ने कहा, 400 बार कैंची लगाने वाली फर्जी खबर से हुई थी निराशा
नयी दिल्ली : सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी ने आज कहा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड द्वारा 400 बार कैंची लगाये जाने के बाद पास किये जाने की फर्जी खबर से उन्हें ‘निराशा’ हुई थी. पिछले साल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख के रूप में पहलाज निहलानी का स्थान लेने […]
नयी दिल्ली : सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी ने आज कहा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड द्वारा 400 बार कैंची लगाये जाने के बाद पास किये जाने की फर्जी खबर से उन्हें ‘निराशा’ हुई थी.
पिछले साल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख के रूप में पहलाज निहलानी का स्थान लेने वाले जोशी इस बात को लेकर सहमत दिखे कि ऐसे मामलों में ‘राजनीतिकरण’ की गुंजाइश होती है लेकिन सेंसर बोर्ड को समाज के किसी भी हिस्से की चिंता पर गौर करने जरूरत होती है.
प्रसून ने न्यूज 18 के राइजिंग इंडिया समिट के दौरान यह बात कही.