जब करण जाैहर ने रानी मुखर्जी के साथ शेयर किये Hichki Moments

मुंबई : निर्देशक करण जौहर ने भले ही एक टीवी प्रस्तोता और कई पुरस्कार कार्यक्रमों की मेजबानी कर ढेर सारी वाहवाही बटोरी हो, लेकिन बचपन में स्कूल के दिनों में लड़कियों जैसी आवाज के कारण लोग उन्हें चिढ़ाते थे. करण ने अपनी आवाज दुरुस्त करने के लिए स्पेशल क्लासेज की मदद भी ली थी. बीती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 8:18 AM

मुंबई : निर्देशक करण जौहर ने भले ही एक टीवी प्रस्तोता और कई पुरस्कार कार्यक्रमों की मेजबानी कर ढेर सारी वाहवाही बटोरी हो, लेकिन बचपन में स्कूल के दिनों में लड़कियों जैसी आवाज के कारण लोग उन्हें चिढ़ाते थे.

करण ने अपनी आवाज दुरुस्त करने के लिए स्पेशल क्लासेज की मदद भी ली थी. बीती बातों को याद करते हुए जौहर ने रानी मुखर्जी से कहा, जब मैं बच्चा था तब हिचकी के कई पल आये.

आज एक चीज जो बदल गयी है, वह है मेरी आवाज. बचपन में मेरी आवाज लड़कियों जैसी थी. मेरी आवाज बहुत पतली थी और इसके लिए मुझे बहुत चिढ़ाया जाता था.

निर्देशक ने कहा कि उन्हें एक शिक्षक मिले जिन्होंने उनकी आवाज को लेकर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मदद की. रानी अपनी नयी फिल्म ‘हिचकी’ में टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक शिक्षक की भूमिका में नजर आयेंगी.

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और निर्माता मनीष शर्मा द्वारा निर्मित ‘हिचकी’ 23 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version