CDR मामला: जैकी श्रॉफ की पत्‍नी पर जासूसी का आरोप, साहिल खान की कॉल डिटेल्‍स…

गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल्‍स रिकॉर्ड (CDR) हासिल करने के मामले में अब बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्‍नी आयशा श्रॉफ और अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम का खुलासा हुआ है. पिछले दिनों ठाणे क्राइम ब्रांच ने जासूसी रैकेट में शामिल वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उन्‍होंने कंगना और आयशा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:18 PM

गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल्‍स रिकॉर्ड (CDR) हासिल करने के मामले में अब बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्‍नी आयशा श्रॉफ और अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम का खुलासा हुआ है. पिछले दिनों ठाणे क्राइम ब्रांच ने जासूसी रैकेट में शामिल वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उन्‍होंने कंगना और आयशा के नाम बताये हैं.

डीसीपी अभिषेक त्र‍िमुखे ने बताया,’ रिजवान के फोन की जांच में सामने आया कि आयशा ने अभिनेता साहिल खान के CDR अवैध तरीके से निकलवाये. बाद में उन्‍होंने सीडीआर संभवत: व्‍यक्तिगत कारण से रिजवान को दे दिये. सीडीआर निकलवाने की वजह भी जल्‍द सामने आयेगी.’

दरअसल आयशा श्रॉफ और साहिल ने मिलकर एक प्रॉडक्शन हाउस खोला था जिसका नाम कर्मा प्रोडक्शन था. दोनों ने साथ काम किया लेकिन बाद में पैसों को लेकर इनके बीच विवाद शुरू हो गया. आयशा ने साहिल पर 8 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस बीच साहिल ने दावा किया कि आयशा और वे लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.

आयशा ने साहिल खान पर अनजान नंबर से धमकी देने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कराया था. साहिल खान ने यह कहते हुए आयशा का आरोप खारिज कर दिया था कि आयशा और वे रिलेशनशिप में थे और उनका रिश्ता टूटने पर आयशा एक्सपेंसिव गिफ्ट्स और महंगे वेकेशन के खर्चे का ना सिर्फ हिसाब चाहती थीं, बल्कि पैसा भी वापस चाहती थीं.

साल 2014 में आयशा ने साहिल खान को लेकर एक बडा खुलासा किया था. उन्‍होंने कहा था कि साहिल गे हैं. दरअसल साहिल खान ने दावा किया था कि उनके और आयशा के बीच अफेयर था. इसके जवाब में आयशा ने सेशन कोर्ट में यह कहते हुए साहिल का दावा खारिज कर दिया था कि साहिल खान गे हैं तो उनका अफेयर साहिल के साथ कैसे हा सकता है. सूत्रों के अनुसार आयशा ने कहा था साहिल की पत्‍नी ने उन्‍हें इसी वजह से तलाक दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version