मुंबई : रानी मुखर्जी ने अपने 40वें जन्मदिन पर फिल्म जगत में अपने सफर को याद किया और कहा कि हर दिन अपनी उपयोगिता साबित करना आसान काम नहीं था. इस अवसर पर‘ हिचकी’ की अभिनेत्री ने एक पत्र लिखा है और पिछले 22 सालों में जिन फिल्म निर्माताओं के साथ उन्होंने काम किया उन्हें समाज के नियमों को चुनौती देने वाली अपनी भूमिका देने के लिए धन्यवाद दिया.
रानी ने पत्र में कहा है, ‘40 साल की होने पर मैं खुश महसूस कर रही हूं. 22 साल काम करने का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा और बहुत सारा प्यार और सराहना मिली जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ हम कलाकारों को बहुत कम ही ऐसी फिल्में मिलती हैं जो वास्तव में सामाजिक परिवर्तन, व्यवहार एवं सोच में परिवर्तन का कारण बन सकती है और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी फिल्में कई बार मिली.’
रानी ने पत्र में कहा है, ‘अपने चरित्रों के लिए मुझ पर भरोसा करने के खातिर मैं सभी फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद देती हूं. आपका चरित्र, आपकी फिल्में मेरी पहचान बन गयी हैं.’
रानी फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने अपना स्पेशल बर्थडे केक काटा, लेकिन वो इस केक को काटने के लिए तैयार नहीं थी. दरअसल गुलाब की पत्तियों से सजे इस केक के ऊपर गोल्डन रंग का खूबसूरत क्राउन बना था. यह केक रानी को इतना पसंद आया कि वह इसे काटने के लिए तैयार नहीं हुई. हालांकि वहां मौजूद लोगों के कहने पर रानी ने आखिरकार केक काट ही दिया.