नयी दिल्ली : शाहिद कपूर और मीरा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में एक है. इस जोड़े ने एक चैट शो में कई राज खोले. मीरा अपनी बेटी मीशा को लेकर इतनी चिंतित रहतीं है कि वह शाहीद की भी नहीं सुनती. इस चैट शो में मीरा ने बताया कि मीसा की वजह से शाहिद को होटल में कमरे लेकर रहना पड़ा था
शाहिद पद्मावत की शुटिंग कर रहे थे. रात में शुटिंग होती थी वह थककर घर आते थे लेकिन मीसा उस वक्त जागती थी और खेलती रहती थी. मीशा ने कहा, मैं समझ गई कि उन्हें शोर-शराबे से दूर रहने की जरूरत है, क्योंकि वे रात में काफी थक चुके थे. मैं मीशा पर भी कोई पाबंदी नहीं लगा सकती थी.
शाहिद को जुहू वाले घर से गोरेगांव के एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट हो गए और वहीं रहे, ये सेट से काफी नजदीक था. इस शो में दोनों ने कई सवालों परे बेबाक जवाब दिया लेकिन एक सवाल पर शाहिद शर्मा गये. मीरा ने बताया कि जब शाहिद अपने परिवार के साथ बैठे होते हैं तब वो उन्हें किस करते हुए बिल्कुल नहीं हिचकिचातीं, शाहिद इस मामले में काफी शर्मिले हैं.