बिन सितारों वाली फिल्म को पूरा मौका नहीं मिलताः रजत

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर को यह बात खलती है कि अच्छी विषय-वस्तु आधारित फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर प्रतिस्पर्धा का पूरा मौका नहीं मिलता. रजत ने ‘रघु रोमियो’, ‘मिक्स्ड डबल्स’, ‘मिथ्या’ और अभी हाल में दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी ‘आंखों देखी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने ‘पीटीआई’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 5:06 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर को यह बात खलती है कि अच्छी विषय-वस्तु आधारित फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर प्रतिस्पर्धा का पूरा मौका नहीं मिलता.

रजत ने ‘रघु रोमियो’, ‘मिक्स्ड डबल्स’, ‘मिथ्या’ और अभी हाल में दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी ‘आंखों देखी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘मैं जानता हूं कि इन फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हम सब कारण भी जानते हैं. फिल्म को प्रतिस्पर्धा का मौका नहीं दिया गया क्योंकि फिल्म में किसी सितारे के न होने की वजह से वितरक हम पर यकीन ही नहीं करते. इस तरह की फिल्मों को गुडगांव में शाम 4 बजे का समय आवंटित किया जाता है. यहां तक कि मेरे दोस्त भी जाकर फिल्म नहीं देख सकते.’’ दर्शकों के साथ फिल्म देखने का अनुभव साझा करते हुए रजत ने कहा कि उन्होंने दर्शकों के साथ ‘आंखों देखी’ के 25 से ज्यादा शो देखे हैं.

Next Article

Exit mobile version