profilePicture

Video: सालों बाद ”बेवफा ब्‍यूटी” बनकर लौटीं उर्मिला मातोंडकर

90 के दशक की टॉप एक्‍ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं. लेकिन सालों बाद उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. छम्‍मक छल्‍लो गर्ल धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. उर्मिला अभिनेता इरफान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘ब्‍लैकमेल’ में बेवफा ब्‍यूटी बनकर सबको दीवाना बनाने आ रही हैं. उर्मिला फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 12:00 PM
an image

90 के दशक की टॉप एक्‍ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं. लेकिन सालों बाद उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. छम्‍मक छल्‍लो गर्ल धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. उर्मिला अभिनेता इरफान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘ब्‍लैकमेल’ में बेवफा ब्‍यूटी बनकर सबको दीवाना बनाने आ रही हैं. उर्मिला फिल्‍म में बेवफा ब्‍यूटी गाने पर डांस करती नजर आयेंगी.

फिल्‍म के मेकर्स ने उर्मिला का फर्स्‍ट लुक रिलीज कर दिया है. उर्मिला मातोंडकर ने अपने दौर में कई बेहतरीन डांस सॉगन्‍स किये हैं. बेवफा ब्‍यूटी गाने को पावनी पांडे ने गाया है और अमित त्र‍िवेदी ने इस गाने को कंपोज किया है. इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

ब्‍लैकमेल के डायरेक्‍टर अभिनव देव ने उर्मिला के इस गाने पर कहा,’ पहले फिल्‍म में कोई गाना नहीं था. लेकिन जब इस फिल्‍म के बारे में भूषण से बात हो रही थी तो लगा कि फिल्‍म में ऐसा गाना होना चाहिए जो इस फिल्‍म की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करे.

उन्‍होंने कहा,’ मैं फिल्‍म में कोई आइटम नंबर नहीं चाहता था. हम एक ऐसा गाना चाहते थे जिसका फिल्‍म में होने का वजूद हो और जो फिल्‍म की कहानी बयां करे. इस गाने के लिए हमें आइटम गर्ल की जरुरत नहीं थी. बस एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो काफी समय से फिल्‍मों से दूर हो. ऐसे में मुझे उर्मिला मातोंडकर का ख्याल आया.’

बता दें कि अभिनव देव इससे पहले ‘डेल्ही-बेली’ बना चुके हैं. इरफान खान के अलावा इस फिल्म में दिव्या दत्ता, कीर्ति कुलहारी और अरुणोदय सिंह भीहैं. फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version