जैकलीन के ”एक दो तीन” गाने से खफा हुए ”तेजाब” डायरेक्टर और सरोज खान, सलमान ने कही ये बात
जैकलीन फर्नांडीज का हाल ही रिलीज हुआ गाना ‘एक दो तीन…’ मुश्किलों में पड़ता नजर आ रहा है. यह गाना माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के हिट गाने ‘एक दो तीन’ का रीमेक है. तेजाब के डायरेक्टर एन चंद्रा और ओरिजनल गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान बागी 2 के इस गाने से नाखुश हैं. एन […]
जैकलीन फर्नांडीज का हाल ही रिलीज हुआ गाना ‘एक दो तीन…’ मुश्किलों में पड़ता नजर आ रहा है. यह गाना माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के हिट गाने ‘एक दो तीन’ का रीमेक है. तेजाब के डायरेक्टर एन चंद्रा और ओरिजनल गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान बागी 2 के इस गाने से नाखुश हैं. एन चंद्रा ने इस गाने को मूर्खता की पराकाष्ठा बताया है.
एन चंद्रा ने कार्रवाई करने की चेतावनी तक दे डाली है. बता दें कि ओरिजनल गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान ने जैसे ही इस गाने का रीमेक वर्जन देखा वे एन चंद्रा के पास गईं और बताया कि जैकलीन ने नया वर्जन शूट किया है. क्या आपने देखा है कि उन्होंने आपके एक दो तीन गाने के साथ क्या किया है?
सरोज खान के बताने से पहले एन चंद्रा ने इस गाने को नहीं देखा था. इस गाने को देखने के बाद एन चंद्रा काफी अपसेट हो गये. उन्होंने कहा,’ अब जैकलिन फर्नांडिस, माधुरी दीक्षित के इस गाने को कर रही हैं. ये तो ऐसा ही हुआ जैसे सेन्ट्रल पार्क को बोटेनिकल गार्डन में तब्दील कर दिया गया हो.’ हालांकि सरोज खान ने इस गाने पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
इसी बीच ‘रेस 3’ में जैकलीन के कोस्टार सलमान खान का मानना है कि जैकलिन ने माधुरी दीक्षित के इस मशहूर गीत ‘एक दो तीन’ के रीमेक के साथ पूरा न्याय किया है.
अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘मुझे ये गाना बेहद पसंद आया. जैकलीन ने सरोज जी के डांस स्टेप्स पर इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है. माधुरी को मैच करना मुश्किल है. मुझे अच्छा लगता है यह देखकर कि जैकलिन और वरूण को हमारे गानों पर डांस करते और हमारे पुराने गानों को जिंदा रखते देखना शानदार है. मुझे गर्व महसूस हो रहा है. एंजॉय करो."
वहीं जैकलीन ने अपने एक बयान में कहा था, ‘हम सिर्फ वह करने की कोशिश कर रहे हैं जो सरोज मैम ने किया था. हम वाकई में उनके काम के कायल हैं. मैं उस वक्त का इंतजार नहीं कर पा रही हूं जब माधुरी दीक्षित मैम इस गाने को देखेंगी. मेरी तो बात छोडिये कोई भी वह नहीं कर सकता जो माधुरी मैम ने किया था.’