जब रूठे तैमूर को मनाने लगीं करीना, Photo Viral

करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान एक फिर सुर्खियों में हैं. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिसमें तैमूर किसी बात को लेकर खफा नजर आ रहे हैं. करीना उन्‍हें मनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही करीना बेटे को लेकर अपनी बेस्‍ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 1:36 PM

करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान एक फिर सुर्खियों में हैं. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिसमें तैमूर किसी बात को लेकर खफा नजर आ रहे हैं. करीना उन्‍हें मनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही करीना बेटे को लेकर अपनी बेस्‍ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर पहुंची थी. शुरूआत में तो छोटे नवाब अच्‍छे मूड में दिखे.

लेकिन अमृता के घर से निकलते वक्‍त तैमूर का मिजाज बिगड़ा हुआ था. सोशल मीडिया के सबसे फेवरेट किड रोते हुए स्‍पॉट किये गये. अमृता अरोड़ा के बाहर कार में मम्‍मी की गोद में बैठे तैमूर रोते हुए नजर आये. अपने लाडले को रोता देख करीना उन्‍हें मनाने की कोशिश करने लगी.

करीना, तैमूर का मनाने के दौरान मुस्‍कुराती नजर आईं. उन्‍होंने तैमूर की नाराजगी को दूर करने के लिए उनके हाथ में एक बॉक्‍स भी दिया. लेकिन तैमूर चुप होने का नाम ही नहीं ले रहे थे. हालांकि तैमूर के रोने की वजह तो सामने नहीं आई लेकिन सोशल मीडिया के इस पॉपुलर स्‍टार किड की तसवीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं.

ऐसा कम ही होता है जब तैमूर का ये अंदाज देखने को मिलता है. तैमूी इतने क्‍यूट हैं कि रोते हुए भी उनकी क्‍यूटनेस बरकरार है. फैंस को उनका हर अंदाज बेहद पसंद आता है. तैमूर की हर तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इतने कम उम्र में तैमूर की पॉपुलैरिटी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है.

Next Article

Exit mobile version