”6 साल की उम्र में हुआ था रेप”, क्‍यों डेजी ईरानी ने इतने सालों बाद खोला ये राज

मुंबई : बॉलीवुड की कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री डेजी ईरानी ने खुलासा किया कि वो जब 6 साल की थीं तब उनका रेप हुआ था. ईरानी ने कहा कि1957 में ‘हम पंछी एक डाल के’ की शूटिंग के दौरान एक अंकल ने उनसे छेड़छाड़ की थी. तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 10:08 AM

मुंबई : बॉलीवुड की कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री डेजी ईरानी ने खुलासा किया कि वो जब 6 साल की थीं तब उनका रेप हुआ था. ईरानी ने कहा कि1957 में ‘हम पंछी एक डाल के’ की शूटिंग के दौरान एक अंकल ने उनसे छेड़छाड़ की थी. तब वह मद्रास( अब चेन्नई) में शूटिंग कर रही थीं.

उन्होंने कहा, ‘‘ किसी ने मुझसे बच्चों( शो बिज में) के बारे में पूछा और मैंने इस घटना के बारे में बात की. मुझे सिर्फ यह याद है कि वह व्यक्ति जो मेरे साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान था, उसने मुझे होटल के कमरे में बुलाया और फिर इसके बारे में किसी से बात नहीं करने की चेतावनी दी.’

‘धूल का फूल’, ‘एक ही रास्ता’ और ‘नया दौर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ईरानी ने पूर्व में दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी महत्वाकांक्षी मां ने उन्हें फिल्मों में धकेल दिया था. उनकी बहन हनी ईरानी भी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर रही थीं.

ईरानी ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ मैं बहुत छोटी थी. आप क्या कर सकते हैं? आप पुरुषों की दुनिया में हैं.’ उम्र के छठे दशक में चल रहीं ईरानी ने कहा कि वह यह जानकर भौचक्की रह गईं जब किसी ने सुझाव दिया कि ऐसा कुछ होता है तो बच्चों को इसके बारे में आवाज उठानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘… मैं यह सोच रही थी कि क्या वह अपने होश में नहीं है? कहां और किससे इस बारे में बात की जाए? वे( बच्चे) जानते हैं कि माता- पिता यह काम चाहते हैं, वे उसके पीछे हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह कहना चाह रही हैं कि अभिभावक या माता-पिता बच्चों पर फिल्म और टीवी में काम करने के लिए दबाव डालते हैं, उन्होंने पलटकर जवाब देते हुये कहा, ‘निश्चित रूप से हां.’

Next Article

Exit mobile version