प्रिया प्रकाश का नया वीडियो वायरल, न चेहरे पर मेकअप न आंखों में…
प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कजरारे नैनों से सबको दीवाना बनानेवाली प्रिया प्रकाश का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में प्रिया प्रकाश बहुत ही सिंपल नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रिया प्रकाश ने कोई मेकअप नहीं किया है और न ही आंखों से […]
प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कजरारे नैनों से सबको दीवाना बनानेवाली प्रिया प्रकाश का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में प्रिया प्रकाश बहुत ही सिंपल नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रिया प्रकाश ने कोई मेकअप नहीं किया है और न ही आंखों से कोई अदाकारी दिखाई है. इस वीडियो को एक फैन साइट पर रिलीज किया गया है.
26 सेकंड के एक वीडियो ने प्रिया प्रकाश को रातोंरात स्टार बना दिया था. प्रिया प्रकाश के चेहरे और आंखों के एक्सप्रेंस ने लोगों को इतना आकर्षित किया था कि वो इंटरनेट की नयी सनसनी बन गई थी. ध्यान देनी वाली बात यह है कि प्रिया प्रकाश का ये वीडियो उनकी डेब्यू फिल्म की छोटी सी क्लिप थी.
प्रिया प्रकाश इस वीडियो में बगीचे में साधारण कपड़े पहनकर घूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रिया का एक दूसरा ही अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें कि प्रिया प्रकाश मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (Oru Adaar Love) के रिलीज होने से पहले ही देशभर में फेमस हो गई थीं.
बता दें कि प्रिया प्रकाश वॉरियर का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था. वे फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हैं. फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में भी प्रिया ने एक छात्रा का किरदार निभाया है.