अभिनेत्री के थप्‍पड़ से आयुष्मान के गाल हुए लाल!

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को एक नई अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने एक नहीं, दो नहीं, पूरे 20 थप्पड़ उनके गाल पर जड़ दिये. आप सोच रहे होंगे कि भला आयुष्मान ने ऐसी कौन सी गलती कर दी, जिसके चलते उन्‍हें इतने तमाचे पड़े? दरअसल अपनी आगामी फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के एक सीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 11:02 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को एक नई अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने एक नहीं, दो नहीं, पूरे 20 थप्पड़ उनके गाल पर जड़ दिये. आप सोच रहे होंगे कि भला आयुष्मान ने ऐसी कौन सी गलती कर दी, जिसके चलते उन्‍हें इतने तमाचे पड़े? दरअसल अपनी आगामी फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के एक सीन के लिए उन्हें इतने थप्पड़ खाने पड़े.

सीन में अभिनेत्री भूमि को आयुष्मान के गाल पर तमाचा मारना था. सीन के दौरान निर्देशक शरत कटारिया ने 20 रीटेक किये, इसी चक्कर में आयुष्‍मान को 20 थप्पड़ खाने पड़े. थप्‍पड़ खा-खाकर इस अभिनेता के गाल लाल हो गये. भूमि ओर निर्देशक शरत कटारिया ने उनसे माफी भी मांगी.

Next Article

Exit mobile version