102 Not Out Trailer : लोट-पोट कर देगी Cool अमिताभ और Old School ऋषि कपूर की जोड़ी

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के पिता के किरदार में हैं. फिल्म के ट्रेलर में ऐसे पिता-पुत्र की कहानी दिखाई गयी है, जिसमें पिता खुले स्वभाव का है और जो खुद को किसी जवान आदमी से कम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 8:54 AM

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के पिता के किरदार में हैं.

फिल्म के ट्रेलर में ऐसे पिता-पुत्र की कहानी दिखाई गयी है, जिसमें पिता खुले स्वभाव का है और जो खुद को किसी जवान आदमी से कम नहीं समझता. वहीं, पुत्र अपने बुढ़ापे को स्वीकार कर चुका है.

इससे पहले बिग बी ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर भी रिलीज किया था. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए बिग बी ने लिखा – बाप कूल, बेटा ओल्ड स्कूल, आपके सामने पेश कर रहे हैं ‘102 नॉट आउट’, जिंदगी का जश्न मनाइए इस बाप-बेटे की लाजवाब जोड़ी की कहानी 4 मई को.

उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ जहां 102 साल के बुजुर्ग के रोल में हैं, वहीं ऋषि उनके 70 साल के बेटे बने हैं. टीजर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री बड़ी मजेदार दिख रही है, जिसकी बानगी बिग बी का यह संवाद है- मैं दुनिया का पहला बाप हूं, जो अपने बेटे को ओल्ड एज होम में भेज रहा है.

यहां देखें ट्रेलर

अमिताभ बच्चन फिल्म में ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो फुल ऑफ लाइफ है. वह चाहते हैं कि उनकी जिंदगी जिंदादिली से और भी खुशनुमा हो जाये.

इसके लिए वह ढेर सारी ऊटपटांग की हरकतें करते हैं. वहीं, बेटे का स्वभाव बाप के स्वभाव के ठीक उलट है. बेटे बने ऋषि कपूर फिल्म में साइलेंट किस्म के बूढ़े का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें अपने पिता की उछलकूद बिल्कुल पसंद नहीं है.

पिता बेटे को अपने जैसा बनाने की खूब कोशिश करता है. बेटे के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए वह कभी उसके साथ हंसी-मजाक करता है तो कभी मरी हुई पत्नी को चिट्ठी लिखने के लिए उकसाता है, लेकिन बेटा बाप की बात नहीं सुनता.

तभी पिता बेटे को वृद्धाश्रम में भेजने का निर्णय लेता है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसको देखते वक्त यकीनन चेहरे पर स्माइल आती है.

डायरेक्टर उमेश शर्मा अपनी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘ओह माय गॉड’ के डायरेक्टर उमेश शुक्ला इस बार ‘102 नॉट ऑउट’ में दर्शकों के लिए कुछ खास और नयापन लेकर आये हैं. यह फिल्म 4 मई को रिलीज होगी.

वैसे 70 और 80 के दशक में ऋषि ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. कभी उनके दोस्त बने, तो कभी भाई. अब इन दोनों को बाप-बेटे के किरदार में देखना दिलचस्प रहेगा.

बतातेचलें कि अमिताभ बच्‍चन कुछ वक्त पहले ही जोधपुर से लौटे हैं. वह जोधपुर में अपनी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्‍म में वह पहली बार आमिर खान के साथ पर्दे पर नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version