करीना संग फ्लर्ट करते दिखे कार्तिक आर्यन, यूजर्स ने साधा निशाना
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इनदिनों अपनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे हैं. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. हाल ही में कार्तिक फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के शो-स्टापर बने और उन्होंने करीना कपूर संग रैंपवॉक किया. सिंगापुर से दोनों की रैंपवॉक की कई तसवीरें सामने […]
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इनदिनों अपनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे हैं. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. हाल ही में कार्तिक फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के शो-स्टापर बने और उन्होंने करीना कपूर संग रैंपवॉक किया. सिंगापुर से दोनों की रैंपवॉक की कई तसवीरें सामने आईं. लेकिन अपने एक वीडियो को लेकर कार्तिक आर्यन ट्रोल हो गये.
दरअसल कार्तिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे करीना कपूर संग फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कार्तिक ‘तुम्हारी सुलु’ (2017) का गाना ‘बन जा तू मेरी रानी’ गाते नजर आ रहे हैं और करीना उनका ये अंदाज देख शरमा रही हैं.
Ban jaa tu meri Rani ♥️😜#Kareenakapoorkhan@GuruOfficial 🎵😘 pic.twitter.com/EA6cNmW2rL
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 28, 2018
कुछ यूजर्स को यह वीडियो पसंद आया लेकिन कुछ यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, करीना पहले से ही रानी है किसी और की, उसको रानी मत बनाओ.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ऐसे कैसेट बन जायेगा तुम्हारी रानी, उसके घर पर राजा बैठे है.’
वही एक यूजर ने करीना के पति सैफ अली खान का नाम लेते लिखा,’ वह पहले से ही पटौदी की रानी मल्लिका है, सैफ को पता चलेगा तो मार पड़ेगी.’ एक और यूजर ने करीना के बेटे तैमूर का नाम जोड़ते हुए कहा, शर्म नहीं आती तैमूर की मम्मी को रानी बनाते हुए.’
हालांकि कईयों को कार्तिक आर्यन और करीना कपूर की कैमेरा बेहद पसंद आई. बता दें कि करीना इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग को लेकर बिजी हैं.