मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम के फर्जी आधार कार्ड पर पांच सितारा होटल में कमरा बुक करने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एक अधिकारी ने आज बताया कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार की रात होटल में किसी कार्यक्रम में पहुंची. तभी होटल के किसी कर्मचारी ने उन्हें सूचित किया कि वहीं उनके नाम पर एक कमरा बुक है.
उन्होंने कहा, उर्वशी ने इस संबंध में अपने सहायक से पूछताछ की जिसने किसी भी बुकिंग से इनकार किया. खोजबीन करने पर पता चला कि कमरा बुक करने के लिए अभिनेत्री के नाम के फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है. अभिनेत्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जांच में पुलिस को पता चला कि फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर होटल में ऑनलाइन कमरा बुक किया गया था. उर्वशी ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता धारा 420 के अलावा आईटी एक्ट से संबंधित अन्य धाराओं के तहत मुकद्मा दर्ज किया है.
उर्वशी की पिछली फिल्म ‘हेट स्टोरी स्टोरी 4’ थी. इस फिल्म में उन्होंने अपनी बोल्डनेस के कारण खूब सुर्खियों बटोरी थीं. फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं की है. उन्होंने ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘सिंह साहब द ग्रेट’, ‘सनम रे’ और ‘भाग जॉनी’ में नजर आई थीं. उर्वशी, सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ में स्पेशल अपीयरेंस देती हुई नजर आयेंगी.