मुंबई : सीबीएसई के क्लास 12 के अर्थशास्त्र और दसवीं के गणित का पर्चा लीक हो गया था जिसके बाद दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. इस मामले पर छात्रों से लेकर राजनीतिक शख्स तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच एक प्रतिक्रिया बॉलीवुड से भी आ रही है. ‘जी हां ‘ मामले को लेकर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा है कि अगर छात्रों ने अच्छी तरह से तैयारी की है और पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ है तो उन्हें दोबारा से परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
दो विषयों का पेपर लीक होने का दावा करने वाली खबरों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फिर से परीक्षा लेने का ऐलान किया. सीबीएसई के इस फैसले पर रानी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर छात्रों ने परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी की है और पाठ्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है तो दोबारा परीक्षा होने से फर्क नहीं पड़ता है.
आगे रानी मुखर्जी ने कहा कि यदि छात्रों ने सिर्फ परीक्षा से पहले पढ़ा है तो परेशानी होगी. अगर उन्होंने पहले दिन से तैयारी की है तो इससे फर्क नहीं पड़ता है. यहां चर्चा कर दें कि रानी से यह सवाल इसलिए पूछा गया था कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘हिचकी’ सिनेमाघरों में लगी है. फिल्म में वह एक टीचर के रोल में नजर आ रहीं हैं, जिसमें उन्हें छात्र से निपटना पड़ता है.
रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के कारण चर्चा में हैं. फिल्म ने 6 दिनों में 22.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.