Bollywood Actress कंगना रनौत करेंगी गांधीवादी विचारों का प्रचार, इनके साथ मंच करेंगी साझा…

मुंबई : बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत अमेरिका में एक समोराह के दौरान गांधीवादी विचारों को बढ़ावा देती नजर आयेंगी. इस समारोह में मिशेल ओबामा और ओपरा विनफ्रे भी शिरकत करेंगी. गांधी गोइंग ग्लोबल’ कार्यक्रम अगस्त में न्यू जर्सी में आयोजित किया जायेगा, जिसका लक्ष्य महात्मा गांधी के विचारों एवं दर्शन का विश्व स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 10:31 PM

मुंबई : बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत अमेरिका में एक समोराह के दौरान गांधीवादी विचारों को बढ़ावा देती नजर आयेंगी. इस समारोह में मिशेल ओबामा और ओपरा विनफ्रे भी शिरकत करेंगी. गांधी गोइंग ग्लोबल’ कार्यक्रम अगस्त में न्यू जर्सी में आयोजित किया जायेगा, जिसका लक्ष्य महात्मा गांधी के विचारों एवं दर्शन का विश्व स्तर पर प्रचार करना है.

इसे भी पढ़ें : जानें, कंगना रनौत के 30 करोड़ के आलीशान घर की खासियत, देखें तस्वीर

खबरों के अनुसार, 31 वर्षीय अदाकारा मिशेल, ओपरा और अमेरिकी वकील मार्टिन लुथर किंग तृतीय के साथ मंच साझा करेंगी. कंगना ने एक बयान में कहा कि मेरे लिए यह हमेशा कुछ ऐसा रहा है कि समाज पर आपका क्या प्रभाव है और क्या योगदान है. मिशेल और ओपरा के साथ मंच साझा करना प्रेरणादायक होगा. उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी की प्रशंसक नहीं रही, लेकिन मैं ओपरा जैसी महिलाओं की सराहना करती हूं.

‘गांधी गोइंग ग्लोबल’ अभियान में इंटरैक्टिव गतिविधियां, शैक्षिक कार्यक्रम, प्रेरक वार्ताएं और सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किये जायेंगे. इसका आयोजन 18 और 19 अगस्त को किया जायेगा. खबरों के अनुसार, 500 से अधिक गैर-सरकारी संगठन और संगठन, 400 विश्वविद्यालय और 100 से अधिक उच्च विद्यालय इसमें हिस्सा लेंगे और 25,000 से अधिक लोगों के इसमें शिरकत करने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version