टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बॉलीवुड फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है. एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म के गाने भी दर्शकों का काफी पसंद आ रहे हैं.
30 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही तोबड़तोड़ कमाई करती जा रही है और तीसरे दिन भी फिल्म ने अपनी कमाई में 30 प्रतिशत का इजाफा किया. माना जा रहा है कि फिल्म ने रविवार को लगभग 28 करोड़ की कमाई की और ‘बागी 2’ का वीकेंड 75 करोड़ के आसपास हो गया है.
उम्मीद है कि नये हफ्ते के पहले दिन, यानी सोमवार को भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस दिन छुट्टी है. अगर ऐसा हुआ तो 5 दिनों में ‘बागी 2’ 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है. इसी के साथ बागी 2 ने काफी समय से सिनेमाघरों में चल रहे सूखे को भी खत्म कर दिया है.
अगर टाइगर और दिशा की ‘बागी 2’ अगले दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा जाती है, तो यह खास इसलिए होगा क्योंकि बॉलीवुड में अभी तक केवल ए लिस्ट एक्टर्स ही ऐसा कर पाये हैं. औरों को तो हफ्ता भर लग जाता है 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाने में. एक तरह से देखा जाये, तो ‘बागी 2’ ने टाइगर श्रॉफ की बॉक्स ऑफिस पर लॉटरी लगा दी है.
यही नहीं, फिल्म ‘बागी 2’ से टाइगर के अलावा दिशा पटानी कीभी लॉटरी लग गयी है. इस फिल्म की मेकिंग से लेकर रिलीज तक लगातार सुर्खियां बटोर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के लिए इन दिनों मानों पांचों उंगलियां घी में हैं.
एक तरफ उनकी फिल्म ‘बागी 2’ को जारेदार रिस्पांस मिल रहा है, वहीं एक और खुशखबरी ने दिशा के दरवाजे पर दस्तक दी है.जीहां, दिशा जल्द ही ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में नजर आयेंगी. उनकी इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा जल्दी की साउथ की फिल्म ‘संघमित्रा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी. ‘संघमित्रा’ फिल्म का निर्देशन सुंदर सी और इसका निर्माण श्री थेनान्डल फिल्म्स कंपनी कर रही है.
दिशा के अलावा इस फिल्म में जयम रवि और आर्या भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. बताते चलें कि दिशा से पहले इस फिल्म के लिए सुपरस्टार कमल हसन की बेटी श्रुति हसन को साइन किया गया था, लेकिन उन्होंने किन्हीं वजहों से इस फिल्म से किनारा कर लिया.
खास बात यह है कि फिल्म ‘संघमित्रा’ साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ की तरह दो भागों में बनेगी. यह फिल्म तमिल और तेलुगु सहित हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला भाग अगले साल तक रिलीज हो सकता है.