”परमाणु” विवाद : जॉन अब्राहम ने तोड़ दिया क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट
मुंबई : अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी कंपनी की साझेदारी को समाप्त कर दिया है. अब्राहम ने कहा कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट का फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ पर कोई अधिकार नहीं है. अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट ने रविवार को शहर के एक समाचार पत्र में […]
मुंबई : अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी कंपनी की साझेदारी को समाप्त कर दिया है. अब्राहम ने कहा कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट का फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ पर कोई अधिकार नहीं है.
अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट ने रविवार को शहर के एक समाचार पत्र में एक नोटिस प्रकाशित करके घोषणा की है कि वह प्रेरणा अरोड़ा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त कर रहे है.
आज एक अन्य बयान में कहा गया है, भुगतान में देरी के साथ ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी देरी से किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग समय से पूरी कर ली गयी थी.
इस बीच क्रिअर्ज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जेए एंटरटेनमेंट का निर्णय अमान्य और अवैध है. क्रिअर्ज ने कहा, कृपया ध्यान दें कि यह साझेदारी समाप्त करना गैरकानूनी और अवैध है.
एक संयुक्त निर्माता/ प्रस्तोता और सभी अधिकारों के मालिक के रूप में फिल्म में हमारे अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हमने अभी तक अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है और आगे भी ऐसा करने के लिए हमारा स्पष्ट इरादा है.