बर्थडे: अमिताभ बच्‍चन पर लगाया था ये गंभीर आरोप, जानें परवीन बॉबी के बारे में 10 अनुसनी बातें…

हिंदी सिनेमा में परवीन बॉबी एक ग्‍लैमरस अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती हैं. वे बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री बनी जिनकी तसवीर टाइम मैगजीन के कवर पेज पर छपी थीं. परवीन को हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्‍टार के तौर पर भी शुमार किया जाता है. उनकी मुस्‍कुराहट, बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखें और मासूम सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 10:07 AM

हिंदी सिनेमा में परवीन बॉबी एक ग्‍लैमरस अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती हैं. वे बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री बनी जिनकी तसवीर टाइम मैगजीन के कवर पेज पर छपी थीं. परवीन को हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्‍टार के तौर पर भी शुमार किया जाता है. उनकी मुस्‍कुराहट, बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखें और मासूम सा चेहरा आज भी लोगों के जेहन में बसा है.

परवीन बॉबी ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी है. इन सबसे हटकर उनकी पर्सनल लाईफ के बारे में बात की जाये तो उनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल भरी रही. उनकी मौत भी एक रहस्‍य बनकर रह गयी. आज 4 अप्रैल उनकी पुण्‍यतिथि पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें…

1. परवीन बॉबी का जन्‍म 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़ (गुजरात) में हुआ था. परवीन ने सेंट जेवियर में इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन किया था. वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं. जब परवीन मात्र 10 साल की थी उनके पिता का देहांत हो गया.

2. साल 1972 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली परवीन बॉबी ने साल 1973 में फिल्‍म ‘चरित्र’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की. हालांकि इस फिल्‍म से उन्‍हें कोई खास पहचान नहीं मिली.

3. इसके एक साल बाद ही उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘मजबूर’ (1973) में काम किया. इस फिल्‍म से उनके करियर ने उड़ान भरी और उन्‍हें पहचाना जाने लगा. जीनम अमान के अलावा वे उन अभिनेत्र‍ियों में शुमार हुई जिन्होंने हिंदी सिनेमा में बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री की नयी परिभाषा गढ़ी.

यहां भी पढ़ें : चोट की वजह से IPL से ‘बाहर’ हुए रणवीर सिंह, ट्वीट कर कहा- मजबूती से वापसी का इरादा

4. परवीन ने खुद को इंडस्‍ट्री में बहुत जल्‍दी स्‍थापित कर लिया था. इंडस्‍ट्री में सबसे पहले उनका नाम डैनी के साथ जुड़ा. फिल्‍म ‘धुएं की लकीर’ से शुरू हुआ उनका अफेयर कुछ ही समय में परवान चढ़ चुका था. हालांकि कुछ बाद दोनों अलग हो गये. इस ब्रेकअप से परवीन को काफी दर्द पहुंचा, लेकिन उन्‍होंने खुद को संभाल लिया.

5. इस गम को भुलाते हुए परवीन अभिनेता कबीर बेदी के संपर्क में आईं. कबीर नया सोच के थे. दोनों को एकदूसरे का साथ भाने लगा. कहा जाता है दोनों लंबे समय तक लिव-इन में रहे थे. हालांकि बाद में ये रिश्‍ता टूट गया.

6. कबीर बेदी से उनका रिश्‍ता टूटने के बाद परवीन बॉबी का नाम महेश भट्ट के साथ जुड़ा. लेकिन यहां से भी उन्‍हें मायूसी ही हाथ लगी. दोनों का अलगाव हो गया. महेश भट्ट ने परवीन के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा था. परवीन बॉबी ने कभी शादी नहीं की.

यहां भी पढ़ें : कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की आपबीती, कहा- मेरी मां ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मुझे ड्रग्स दिया, देखें VIDEO

7. अमिताभ बच्चन संग तकरीबन 8 फिल्मों में काम करने वाली परवीन ने अमिताभ पर गंभीर आरोप लगाये थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘अमिताभ बच्‍चन से मुझे जान का खतरा है. उन्‍होंने मुझे मारने की कोशिश की है.’

8. 22 जनवरी 2005 को जब तीन दिनों तक परवीन ने अपने घर का दरवाज़ा रोज़ की तरह दूध और अखबार लेने के लिए नहीं खोला तो पुलिस को इन्फॉर्म किया गया. उसके बाद परवीन का शव उनके घर से बरामद किया गया जो बेहद ही खराब हालत में थी.

9. कहा जाता है कि परवीन बॉबी बीमार रहने लगी थीं. डॉक्टरों के अनुसार, परवीन मानसिक रूप से बीमार रहने लगी और उस बीमारी का इलाज भी मुमकिन नहीं था. अंतिम समय में वो काफी अकेली और निराश रहने लगी थीं.

10. परवीन बॉबी ने ‘नमक हलाल’, ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘शान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी. 1976 से 1980 के बीच रीना रॉय के बाद परवीन बाबी दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं.

Next Article

Exit mobile version