हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने आखिरकार बॉलीवुड में इंट्री करने का सपना पूरा हुआ. अभय देओल के साथ उनकी आनेवाली फिल्म ‘नानू की जानू’ का गाना ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ रिलीज हो गया है. इस गाने में सपना चौधरी अभय देओल संग ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं अभय भी सपना चौधरी के स्टाइल कॉपी करते नजर आ रहे हैं.
‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने में सपना चौधरी का पुराना अवतार नजर आ रहा है. दरअसल इससे पहले वे फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ में नजर आई थीं. लेकिन इस गाने में उनकी झलक देखने को मिली थी और दर्शक उनके डांस को काफी मिस कर रहे थे.
वीडियो में वैसे ही भीड़ में सपना चौधरी को परफॉर्म करते दिखाया गया है जैसे वे लाइव शोज में करती हैं. सपना चौधरी के इस गाने को अबतक 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में सपना चौधरी और अभय देओल की कैमेस्ट्री शानदार लग रही है.
फिल्म के इस आइटम सॉन्ग को बॉलीवुड टच नहीं बल्कि हरियाणवी टच दिया गया है. गाने के म्यूजिक, पहनावे और ड्रामा में हरियाणा कल्चर की झलक साफ नजर आ रही है. इस गाने को गुणवंत सेन, सौम्या उपाध्याय और खुशबू जैन ने गाया है.
बता दें कि ‘नानू की जानू’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अभय देओल, सपना चौधरी के अलावा अभिनेत्री पत्रलेखा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन फराज हैदर ने किया है. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.