”परमाणु” विवाद : जॉन अब्राहम की मुश्किलें बढ़ी, दर्ज हुई FIR

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म ‘परमाणु’ को लेकर जॉन और प्रोडक्‍शन हाउस के बीच विवाद जारी है. खबरें है कि अभिनेता कि खिलाफ प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्‍शन हाउस क्रिअर्स ने मुंबई के खार पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. खबर है कि एक्टर पर परमाणु फिल्म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 3:10 PM

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म ‘परमाणु’ को लेकर जॉन और प्रोडक्‍शन हाउस के बीच विवाद जारी है. खबरें है कि अभिनेता कि खिलाफ प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्‍शन हाउस क्रिअर्स ने मुंबई के खार पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. खबर है कि एक्टर पर परमाणु फिल्म को लेकर धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगाये हैं.

इस मामले में पुलिस जल्‍द ही जॉन से पूछताछ कर सकती है. जॉन पर किअर्स एंटरटेनमेंट की मालिक प्रेरणा अरोरा ने पैसों का दुरुपयोग और कॉपीराइट उल्‍लंघन का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि जॉन और उनकी कंपनी ने प्रेरणा की कंपनी के साथ फिल्‍म के निर्माण के दौरान करोड़ों की जालसाजी की है.

बताया जा रहा है कि जॉन और प्रेरणा के बीच फिल्‍म परमाणु को लेकर करार हुआ था, जिसमें यह तय हुआ था कि जॉन फिल्‍म को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट ने रविवार को शहर के एक समाचार पत्र में एक नोटिस प्रकाशित करके घोषणा की है कि वह प्रेरणा अरोड़ा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त कर रहे है.

एक अन्य बयान में कहा गया, भुगतान में देरी के साथ ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी देरी से किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग समय से पूरी कर ली गयी थी. इस बीच क्रिअर्ज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जेए एंटरटेनमेंट का निर्णय अमान्य और अवैध है. क्रिअर्ज ने कहा, कृपया ध्यान दें कि यह साझेदारी समाप्त करना गैरकानूनी और अवैध है.

हाल ही में प्रेरणा ने जॉन पर आरोप लगाया था कि 30 करोड़ रुपये जॉन को दिये जा चुके थे. 5 करोड़ रुपये देने थे, जिसमें से 3 करोड़ रुपये जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट को फिल्‍म के रिलीज होने से पहले देने थे. जॉन हमेशा पैसों की मांग करते रहे, जो बचे हुए 2 करोड़ रूपये थे. वह उनकी फीस है.

प्रेरणा ने यह भी कहा था कि, जॉन पहले ही हम से दस करोड़ रुपए ले चुके हैं. उन्होंने हम से यह वादा किया था कि वह दो करोड़ रुपए छोड़ देंगे लेकिन अब उन्हें वह पैसा चाहिए.

Next Article

Exit mobile version