अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा-बिहार आकर दिल को मिलता है सुकून
कटिहार : मशहूर सिने अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा कि बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. जहां भी वह शूटिंग के लिए गयीं, वहां उन्हें काफी प्यार व सम्मान मिला. यही वजह है कि जब भी मौका मिलता है वह बिहार आने से नहीं चूकतीं. मुंबई में काम के बीच कटिहार आकर काफी सुकून मिलता […]
कटिहार : मशहूर सिने अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा कि बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. जहां भी वह शूटिंग के लिए गयीं, वहां उन्हें काफी प्यार व सम्मान मिला. यही वजह है कि जब भी मौका मिलता है वह बिहार आने से नहीं चूकतीं. मुंबई में काम के बीच कटिहार आकर काफी सुकून मिलता है. ये बातें छुट्टी बिताने कटिहार पहुंची उपासना सिंह ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के युवक व युवतियों को मौका मिले, तो वे हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी स्व मां के नाम से संतोष क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही हैं. इस कंपनी के तहत फिल्म प्रोड्यूस होगी. उन्होंने कहा कि इस कंपनी के तहत आनेवाले छह महीनों के अंदर उभरते कलाकारों का ऑडिशन देश के विभिन्न हिस्सों सहित बिहार में भी कराया जायेगा.
इसमें बेहतर करने वाले युवक व युवतियों को काम करने का मौका दिया जायेगा. अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा कि कटिहार में मेरा ससुराल है. मैं यहां की बहू हूं. कटिहार में मुझे पारिवारिक माहौल मिलता है. वर्ष में एक बार यहां जरूर आती हूं. मुझे मां एवं बहन का भरपूर सहयोग मिला है. उन्हीं की बदौलत फिल्म जगत में इस मुकाम तक पहुंची हूं. मां का आशीर्वाद और बहन के सहयोग की सदा आभारी हूं. मूलत: पंजाब के होशियारपुर की रहनेवाली हूं. जब मैं आठ वर्ष की थी, तब से ही दूरदर्शन जालंधर में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि उस वक्त लोग ताना देते थे. कहते थे कि हीरोइन बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. उस वक्त मां व बहन का भरपूर साथ मिला. यदि उनका साथ नहीं मिलता, तो मैं आज फिल्म जगत में नहीं होती. अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा कि दक्षिण भारत की भाषा को छोड़ कर देश की सभी भाषाओं में फिल्म कलाकार के रूप में काम करने का मौका मिला है. सबसे अधिक 42 भोजपुरी फिल्म सहित हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी, राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
दूरदर्शन सहित विभिन्न चैनलों पर प्रसारित सीरियल, रियल्टी शो में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो विथ कॉमेडी में उपासना सिंह ने बुआ का रोल निभाया, जिससे उन्हें सबसे अधिक शोहरत हासिल हुई. उन्होंने कहा कि हाल में फिल्म संयुग्मी व यह पाकिस्तान में बैन है फिल्म में काम कर चुकी हूं. जल्द ही ये दोनों फिल्म रिलीज होनेवाली हैं. साथ ही कैरी ऑन जट्टा पार्ट टू भी रिलीज होनेवाली है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फिल्म का निर्देशन का भी काम प्रारंभ करूंगी. बिहार में भोजपुरी फिल्म 42 में अभिनय कर चुकी हूं. बिहार के लोगों का बहुत मुझे प्यार मिला है. बिहार के लोग सम्मान देना जानते हैं, इसलिए बिहार के लोग को मैं सम्मान की नजर से देखती हूं. वैसे मैं पंजाब में पैदा हुई हूं, लेकिन मेरी शादी कटिहार निवासी नीरज भारद्वाज से हुई है.
15 नवंबर 2009 को दोनों परिवारों की राजामंदी से हम परिणय सूत्र में बंधे. पहली फिल्म राजस्थान की सुपरहिट फिल्म बाई चाली सासरिए (बहू चली ससुराल) में काम महज 17 वर्ष में किया था. यह फिल्म अल्पअवधि में सुपरहिट हो गयी. महाराष्ट्र मेरी कर्म भूमि है. पंजाब मेरी जन्मभूमि है. देश से बहुत प्रेम करती हूं, इसलिए अपने देश में ही रहना पसंद करती हूं.
बिहार के लिए बहुत कुछ करने की है तमन्ना: भारद्वाज
सिने अभिनेता सह मोक्ष टू माया फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज भारद्वाज ने कहा कि टीवी सीरियल साथिया साथ निभाना में मोटा भाई का किरदार निभाया. यह सीरियल काफी हिट रहा. गुस्ताख इश्क फिल्म में भूमिका निभायी. सबसे बड़ी सफलता बंधन कच्चे धागे में मिला. लोगों ने हमारे काम की काफी सराहना की. श्री भारद्वाज ने कहा कि मारवाड़ी पाठशाला कटिहार से 1991 में मैट्रिक पास किया. आइएससी पटना साइंस कॉलेज से 1993 में करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू कॉलेज से भौतिक विषय से स्नातक किया. 25 दिसंबर, 1998 को कटिहार से मुंबई कुछ अलग करने की चाहत लिये गया. मुंबई में काफी संघर्ष के बाद फिल्म जगत ने मौका दिया. धर्मेंद्र जी के साथ तीन फिल्में करने का अवसर मिला. लगातार 11 हिंदी फिल्मों में अभिनय किया. 2003 में एहसान ऐसा कहानी एक घर की टीवी सीरियल में काम किया, जिसे काफी लोगों ने सराहा. 780 एपिसोड में सीरियल प्रसारित किया गया. 15 से 20 शो में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ. 2010 में साथिया साथ निभाना में मोटा भाई की भूमिका को काफी लोगों ने सराहा. 2002 एपिसोड में लीड रोल में काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अभी एक फिल्म के प्रोड्यूसर के रूप में कार्य कर रहा हूं. फिल्म का नाम है मोक्ष टू माया. यह जल्द ही रिलीज होनेवाली है. उन्होंने कहा पढ़ाई-लिखाई के बिना मानव का जीवन अधूरा है. बिहार में शिक्षा का स्तर नीचे रहने पर उन्होंने चिंता जतायी. कहा कि बिहार में मेधावी युवा व युवतियों की कमी नहीं है. इन्हें प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर प्राप्त नहीं होता है. जल्द ही बिहार के युवक-युवतियों के प्रतिभाओं का अवसर प्राप्त कराने की दिशा में काम करने की इच्छा जतायी. संतोष क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की स्थापना कर रहा हूं. इस कंपनी के माध्यम से बिहार के युवक व युवतियों को भी इसमें कैरियर संवारने का मौका मिलेगा.