सलमान खान की फिल्म ”किक” में दीपिका का आइटम नंबर

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म किक को लेकर दो खबरें आ रही हैं. एक तो यह कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने आइटम नंबर के लिए हां कह दिया है और दूसरा कि फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट फिर आगे खिसक गयी है. ईद पर रीलिज करने की प्लानिंग को लेकर बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 8:22 AM

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म किक को लेकर दो खबरें आ रही हैं. एक तो यह कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने आइटम नंबर के लिए हां कह दिया है और दूसरा कि फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट फिर आगे खिसक गयी है.

ईद पर रीलिज करने की प्लानिंग को लेकर बन रही इस फिल्म को अब इस मौके पर रिलीज नहीं किया जाएगा. यही नहीं, एक बार पहले भी किक की शूटिंग में देरी हो चुकी है और जिसका कारण था सलमान खान को यूके का वीजा न मिल पाना. हालांकि, उसके बाद वीजा के मुद्दे को सुलझा लिया गया था. एक बार फिर से यह मुश्किल फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला के सामने खड़ी हो गयी है.

यूनिट के एक सदस्य का कहना है, फिल्म का 40 दिनों का कार्यक्रम अभी बाकी है और इसके पोस्ट प्रॉडक्शन के काम में भी देरी हो सकती है. साथ ही पहले भी सलमान को यूके का वीजा न मिल पाने की वजह से शूटिंग में देरी हो गयी थी. जब सल्लू की समस्या खत्म हुई थी, तो हमने फिल्म के कुछ सीन रणदीप हुड्डा और कुछ दूसरे कलाकारों के साथ शूट भी कर लिए थे. इसके बाद जब हमने सलमान, रणदीप और जैकलीन से ज्यादा डेट्स मांगीं, तो यह संभव नही हो सका, क्योंकि उन्होंने ये डेट्स किसी दूसरे प्रॉजेक्ट को दे दी थीं. इसलिए फिल्म की शूट को और आगे खिसकाना पड़ा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सीन शूट हो चुके हैं. जहां तक दीपिका के इस फिल्म में आइटम नंबर की बात है, तो इसके बारे में एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने फिल्म को साइन नहीं किया है. हालांकि निर्माता उनसे एक आइटम नंबर करवाना चाहते हैं. अब देखते हैं कि दीपिका के आइटम नंबर के साथ यह फिल्म इस ईद पर रिलीज होती है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version