दीपिका और रणबीर की वजह से कैंसिल हुआ बड़ा फैशन शो, जानें कारण

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में नजर आये थे. यहां फैंस ने दिल खोलकर उनका स्‍वागत किया था. फिर खबरें आई कि दोनों एक फैशन शो में स्‍टेज शेयर करनेवाले हैं. रणबीर और दीपिका 9 अप्रैल को ‘मिजवान फैशन शो 2018’ में मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइंस में रैंपवॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 11:13 AM

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में नजर आये थे. यहां फैंस ने दिल खोलकर उनका स्‍वागत किया था. फिर खबरें आई कि दोनों एक फैशन शो में स्‍टेज शेयर करनेवाले हैं. रणबीर और दीपिका 9 अप्रैल को ‘मिजवान फैशन शो 2018’ में मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइंस में रैंपवॉक करनेवाले थे. लेकिन अब खबरें हैं कि फैशन शो को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है.

खबरें हैं कि रणबीर और दीपिका की वजह से शो को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. मिजवान फैशन शो के ऑर्गेनाइजर्स ने इसकी पुष्टि की है. दरअसल, शो स्‍टॉपर्स रणबीर कपूर और दीपिाका पादुकोण की तबीयत खराब हो गई है.

खबरों के मुताबिक, 6 अप्रैल 2018 को मुंबई के ग्रैंड हयात में होनेवाला शो ‘मिजवान फैशन शो 2018’ एक हफ्ते तक स्‍थगित कर दिया गया है. दोनों स्‍टार्स के तबीयत खराब होने के कारण शो को आगे बढ़ाना पड़ा. संयोजकों के मुताबिक, वे नयी तारीख तय होते ही इसकी सूचना दे देंगे.

बताया जा रहा है कि रणबीर को टाइफाइड हो गया है. रणबीर हाल ही में फिल्‍म ‘ब्राह्मास्‍त्र’ की शूटिंग शेड्यूल खत्‍म का मुंबई लौटे हैं. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर जल्‍द स्‍वस्‍थ होंगे और उन्‍हें अगले हफ्ते फैशन शो में देखा जा सकेगा. रैंपवॉक करने के लिए खुद रणबीर और दीपिका भी खासा उत्‍साहित हैं.

बताया जा रहा है कि जानेमाने फैशन डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा इस बार अपने नये और अनोखे डिजायन पेश करनेवाले हैं. मिजवान फैशन शो एक एनजीओ ‘मिजवान वेलफेयर सोसाइटी’ के अंतर्गत होता है जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी और नरेश गोयल की बेटी नम्रता चलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version