”SOTY 2” में नजर आयेंगी चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे, जानें 8 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड की मोस्‍ट पॉपुलर स्‍टार डॉटर अनन्‍या पांडे एकबार‍ फिर सुर्खियों में हैं. अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. बुधवार का जारी किये गये नये पोस्‍टर में अनन्‍या बिंदास और स्‍टनिंग लग रही हैं. बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 3:42 PM

बॉलीवुड की मोस्‍ट पॉपुलर स्‍टार डॉटर अनन्‍या पांडे एकबार‍ फिर सुर्खियों में हैं. अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. बुधवार का जारी किये गये नये पोस्‍टर में अनन्‍या बिंदास और स्‍टनिंग लग रही हैं. बता दें कि अनन्‍या बॉलीवुड की मोस्‍ट स्‍टाइलिश डॉटर्स में शुमार की जाती हैं.

अनन्‍या पांडे सुपरस्‍टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बेस्‍ट फ्रेंड हैं. दोनों की आउटिंग करती कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. अनन्या का फिल्‍मों में भले ही यह नया कदम है लेकिन कैमरों से उनका रिश्‍ता पुराना है. वे कई बाद कैमरे के सामने पोज देती नजर आई हैं. जानें ये खास बातें…

1. अनन्‍या अभी 19 साल की हैं और उन्‍होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई की है.

2. अनन्‍या के मेंटर सलमान खान हैं. कहा तो यह भी जा रहा था कि सलमान, अनन्‍या को लॉन्‍च कर सकते हैं. सलमान ने भी इंडस्‍ट्री को कई नये चेहरे दिये हैं.

3. अनन्‍या के पापा चंकी पांडे एक शानदार अभिनेता है. ऐसे में जब अनन्‍या ने अपने एक्‍ट्रेस बनने के सपने के बारे में उन्‍हें बताया था तो उन्‍होंने कहा था कि वो किसी की नकल न करें, बस अपना ओरिजनल दे.

4. अनन्‍या अपने भाई अहान के बेहद करीब हैं.

5. अनन्‍या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे लगातार अपनी हॉट एंड ब्‍यूटीफुल फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.

6. अनन्या के दोस्त उन्हें डे-नाइट पार्टी एनिमल कहते हैं. उनकी दोस्‍तों के साथ पार्टी करती कई तसवीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है. अनन्‍या की कोई भी तस्‍वीर तेजी से वायरल हो जाती है.

7. अनन्‍या ने एक्टिंग और डांसिंग की क्‍लास भी ली है.

8. उन्‍होंने खुद को फिट रखने के लिए सेलीब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्‍मीन कराचीवाला से ट्रेनिंग ली है. वे अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्‍यान देती हैं.

Next Article

Exit mobile version