कठुआ-उन्नाव रेप मामले पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, सड़कों पर उतरे ये सेलीब्रिटीज

मुंबई : राजकुमार राव, ट्विंकल खन्ना, विशाल डडलानी, किरण राव और कल्कि कोचलीन समेत बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामलों की पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी. इन घटनाओं के विरोध में देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है. कठुआ और उन्नाव बलात्कार की घटनाओं के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 3:34 PM

मुंबई : राजकुमार राव, ट्विंकल खन्ना, विशाल डडलानी, किरण राव और कल्कि कोचलीन समेत बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामलों की पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी. इन घटनाओं के विरोध में देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है. कठुआ और उन्नाव बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कल शाम हुआ.इसमें सैकड़ों लोग हाथों में तख्तियां लिए कार्टर रोड पर एकत्र हुए.

इन तख्तियों पर लिखा था , ‘इस अभियान को खत्म ना होने दें.’ दिग्गज अभिनेत्री हेलन भी प्रदर्शन में मौजूद थीं. उन्होंने कहा , ‘मैं शर्मिंदा हूं, दुखी हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं … यह भयावह है. इसका दंड क्या होगा ?.’

उन्होंने कहा , ‘कुछ दिन बाद आपको सब कुछ भुला दिया जाएगा . हम क्या कर सकते हैं ? उच्च अधिकारियों को आगे आना चाहिए.’ इस विरोध प्रदर्शन में अदिति राव हैदरी , पत्रलेखा, समीरा रेड्डी, गायिका सोना महापात्रा, अनुष्का मनचंदा और संगीतकार विशाल डडलानी आदि भी शामिल हुए. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों आयरलैंड में हैं. उन्होंने प्रदर्शन का आमंत्रण ट्विटर पर साझा किया और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की.

उन्होंने लिखा , ‘अगर आप इसमें शामिल हो सकते हैं तो कृपया हों. संख्या और एकता में ताकत होती है.’ विशाल ने कहा कि ऐसे बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि कुछ लोग ऐसे घृणित अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा ,‘लेकिन याद रखिए जो लोग इन दोनों मामलों में बलात्कारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वह भी उसी विचारधार से आते हैं. हमें समझना चाहिए कि भारत इन लोगों का नहीं बल्कि हमारा है। हमें जागने की जरूरत है और भारत को इसी वक्त बचाने की जरूरत है.’

अदिति ने प्लेकार्ड ले रखा था जिस पर लिखा था , ‘राजनेता / पुलिस / अदालत नागरिकों की मदद कीजिए , न की बलात्कारियों की.’

Next Article

Exit mobile version