श्री देवी की बेटी जाह्नवी ने खत्म की फिल्म की शूटिंग, 20 जुलाई को होगी फिल्म रिलीज

जाह्नवी – इशान ने खत्म की ‘ धड़क ‘ की शूटिंग मुंबई , 17 अप्रैल ( भाषा ) जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ धड़क ‘ की शूटिंग पूरी कर ली है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है. इशान की पहली फिल्म ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 2:27 PM

जाह्नवी – इशान ने खत्म की ‘ धड़क ‘ की शूटिंग मुंबई , 17 अप्रैल ( भाषा ) जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ धड़क ‘ की शूटिंग पूरी कर ली है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है. इशान की पहली फिल्म ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की ‘ बियॉन्ड द क्लॉउड्स ‘ है जो 20 अप्रैल को रिलीज होगी. निर्देशक शशांक खैतान कि यह फिल्म मराठी फिल्म ‘ सैराट ‘ का हिंदी रूपांतरण है.

करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. करण ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा , ‘‘ धर्मा फिल्म के बेहतरीन तीन लोग … शशांक खैतान सच में एक सबल मार्गदर्शक … दोस्त और सभी निर्देशकों से ऊपर … जाह्नवी और इशान सचमुच दिल के बहुत करीब हैं. # धड़क ” फिल्म 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version