भावुक हुए अमिताभ बच्‍चन, कहा- शब्द से शब्द निकले और एक रिश्ता बनता चला गया…

मुंबई : माइक्रो ब्लागिंग साइट पर बालीवुड शंहशाह को आज 10 साल हो गए हैं और इन बीते दस सालों के बारे में उनका कहना है,‘ पता ही नहीं चला , वक्त कैसे बीत गया.’ अपने विचारों को अपने ब्लाग पर बिना नागा साझा करने वाले 75 वर्षीय अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 9:27 AM

मुंबई : माइक्रो ब्लागिंग साइट पर बालीवुड शंहशाह को आज 10 साल हो गए हैं और इन बीते दस सालों के बारे में उनका कहना है,‘ पता ही नहीं चला , वक्त कैसे बीत गया.’ अपने विचारों को अपने ब्लाग पर बिना नागा साझा करने वाले 75 वर्षीय अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनका निजी ब्लाग उनके उन चाहने वालों और प्रशंसकों के लिए ‘सबसे सुकून भरी जगह है’ जो अब उनके परिवार का हिस्सा जैसा ही बन गए हैं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ दस साल ! अप्रैल 17, 2008… कुछ शब्दों ने हवाओं से सरगोशियां की…रिश्तों की एक लहर सी बनी…कुछ संदेशों को पहचान मिली और संदेशे, लौटते हुए अपने साथ और संदेशे लाए…एक के बाद दूसरा , दूसरे के बाद तीसरा और तीसरे के बाद चौथा…और उसके बाद हम एक दूसरे को जानते गए, पहचानते गए और एक घर बन गया…ऐसा घर जिसमें दुनिया में सबसे ज्यादा अपनापन है.’

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग पर आगे लिखा है कि उनके लिए हर दिन एक उत्सव है और प्यार प्रेम से जीया गया हर दिन ‘परम आनंद’ है. वह कहते हैं, ‘ ये केवल मेरा लगातार लिखते चले जाना नहीं है…बल्कि ये आपके अहसासों की गर्मजोशी का बने रहना भी है , जब आप लोग मेरे लिखे का जवाब नहीं देते हो तो मुझे एक डर सा लगता है, जैसे कुछ खो गया है…ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होता है…यह एक बड़ा कुनबा है…मेरे चाहने वालों और प्रशंसकों का यह कुनबा मेरे अपने परिवार का विशाल रूप ही है.’

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा,’ यह कुनबा अपने आप में अब एक आकार ले चुका है, इसका अपना एक चरित्र है जो अपने आप में पूर्ण है – – इसका अस्तित्व और लाखों लोगों का प्यार इसकी मजबूती है.’ बिग बी लिखते हैं कि यह रिश्ता आने वाले सालों में भी ऐसे ही बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version