पोर्न मुवी मेकर के साथ दिखीं कैटरीना, उठे सवाल

मुंबई:इन दिनों कैटरीना कैफ का एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है. इसमें वे बहन इसाबेल के साथ पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. पोर्न मूवी मेकर के साथ फोटो देखकर लोग यहां तक कह रहे हैं कि वो पहले पोर्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 12:27 PM

मुंबई:इन दिनों कैटरीना कैफ का एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है. इसमें वे बहन इसाबेल के साथ पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. पोर्न मूवी मेकर के साथ फोटो देखकर लोग यहां तक कह रहे हैं कि वो पहले पोर्न फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. इसी तरह का सवाल लोग फेसबुक और ट्विटर पर भी कर रहे हैं.

फोटो बहुत ज्यादा पुरानी है शायद कैटरीना के बॉलीवुड में आने से पहले यानी की 11 साल पहले की. कैट की सिस्टर ईसाबेल बनी हिरोईन जिसके बाद लोगों के दिलों में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या कैटरीना कैफ हिंदी फिल्मों में आने से पहले पोर्न फिल्मों में काम करती थीं और अगर यह सच है तो सलमान खान को वो कहां मिलीं और कैसे मिलीं और यह बात उन्होंने अब तक छुपा कर क्यों रखीं? पिक्चर में कैटरीना की बहन इसाबेल मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ कुछ ज्यादा ही चिपकी हुई नजर आ रही हैं.

हालांकि अभी इस बात की पुष्टि हुई नहीं है कि यह पिक्चर सही भी है या नहीं. क्योंकि इस पहले इसाबेल का एक सेक्स एमएमएस भी इंटरनेट पर लीक हुआ था जिसमें इसाबेल किसी के साथ हमबिस्तर थीं लेकिन बाद में जब इस बात की जांच हुई तो पता चला वीडियो में इसाबेल नहीं थी? इसलिए कैटरीना के बारे में अभी कोई भी कयास लगाना गलत होगा.

Next Article

Exit mobile version