16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो क्‍या IPL मैच में रणबीर कपूर लॉन्‍च करेंगे ”दत्‍त बायोपिक” का टीजर…!

बॉलीवुड के ‘मुन्‍नाभाई’ संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं. खबरें है कि इस फिल्‍म का टीजर आईपीएल (IPL) मैच के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है. टीजर उसी चैनल पर प्रसारित होगा जिसपर आईपीएल मैचों […]

बॉलीवुड के ‘मुन्‍नाभाई’ संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं. खबरें है कि इस फिल्‍म का टीजर आईपीएल (IPL) मैच के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है. टीजर उसी चैनल पर प्रसारित होगा जिसपर आईपीएल मैचों का प्रसारण हो रहा है. इसके लिए फिल्‍म के निर्माता चैनल के साथ बातचीत कर रहे हैं.

14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होना है. सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसी दौरान टीजर लॉन्‍च करने की कोशिश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि फिल्‍म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और फिल्‍म के मुख्‍य अभिनेता रणबीर कपूर मौजूद रहेंगे. वैसे तो इस फिल्‍म का क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है. ऐसे में आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि निर्माताओं को इसकी अनुमति मिलेगी या नहीं ? लेकिन निर्माताओं की कोशिश है कि क्रिकेट के बहाने ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बीच फिल्‍म का प्रचार किया जाये.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता आईपीएल (IPL) मैच का प्रसारण करने वाले चैनल पर एक मिनट के टॉक शो की भी योजना बना रहे हैं. शो में संजय दत्‍त और रणबीर कपूर से बात होगी और हिरानी इस मॉडरेट करेंगे.

रणबीर कपूर टॉक शो के दौरान जहां इस‍ फिल्‍म के लिए तैयारियों और चुनौतियों के बारे में बात करेंगे, वहीं संजय दत्‍त फिल्‍म के लिए रणबीर कपूर के ट्रासफार्मेशन के बारे में बात करेंगे. सूत्रों की मानें तो फॉक्‍स स्‍टार से इसके लिए चैनल से बातचीत कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें