कास्टिंग काउच को लेकर सरोज खान का बेतुका बयान, हो रही जमकर आलोचना

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर विवादित बयान दिया है. हालांकि, उन्होंने बाद में अपने बयान पर माफी भी मांग ली है. मालूम हो कि तेलगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ हाल ही में टॉपलेस होकर विरोध किया था. उसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 11:36 AM

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर विवादित बयान दिया है. हालांकि, उन्होंने बाद में अपने बयान पर माफी भी मांग ली है. मालूम हो कि तेलगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ हाल ही में टॉपलेस होकर विरोध किया था. उसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बहस छिड़ गयी है. बॉलीवुड की 69 वर्षीया दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा है कि यह सहमति के साथ किया गया है और कम-से-कम आजीविका प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि सदियों से ‘परंपरा’ चली आ रही है. सिर्फ बॉलीवुड को दोषी ठहराना अनुचित है.

एक न्यूज चैनल के शो में बतौर गेस्ट आमंत्रित सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में ये चला आ रहा है ‘बाबा आदम’ के जमाने से. हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग भी करते हैं. तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती.’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो. तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी. तुम्हारे पास आर्ट है तो तुम क्यों बेचोगी अपने आपको? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है.’ मालूम हो कि सरोज खान ने अपने कॅरियर में 2000 से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ किया है. हालांकि, बयान के बारे में सरोज खान से सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे खेद है. मैं माफी मांगती हूं.’

Next Article

Exit mobile version