म्‍यूजिक एलबम ‘सहारा’ में दिखा स्वाती का जलवा, देखें वीडियो

टी-सीरीज़ द्वारा नवराज हंस के साथ जारी म्‍यूजिक अलबम ‘सहारा’ में स्वाती मेहरा का काम खूब पसंद किया जा रहा है. स्‍वाती ने दर्शकों की प्रतिक्रिया पर खुश होते हुए कहा, मेरे लिए यह काम काफी चाइलेंजिग था. मुझे आज खुशी है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को युवराज हंस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 10:48 AM

टी-सीरीज़ द्वारा नवराज हंस के साथ जारी म्‍यूजिक अलबम ‘सहारा’ में स्वाती मेहरा का काम खूब पसंद किया जा रहा है. स्‍वाती ने दर्शकों की प्रतिक्रिया पर खुश होते हुए कहा, मेरे लिए यह काम काफी चाइलेंजिग था. मुझे आज खुशी है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को युवराज हंस ने लिखा है, जबकि म्‍यूजिक अनमिक चौहान ने दिया है अलबम ‘सहारा’ को राजेश शर्मा ने ‘ब्लू मून एंटरटेनमेंट’ के बैनर के तहत प्रोड्यूस किया है . एलबम के निर्देशक मुनीश हैं.

स्वाती मेहरा ने दिल्ली से फैशन मॉडल के रूप में अपने करियर शुरूआत की है. उन्‍हें ‘मिस रूपंतरण’, ‘डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर नोबेल अवॉर्ड’ और नोएडा में ‘मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड’ की टाइटल जीत चुकी है. स्‍वाती ने स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में भी काम किया . इसके बाद उन्‍होंने कई शो, वीडियो कमर्सियल जैसे ’महाराजा मैक डी’ फोटोशूट इत्यादि. वर्तमान में वह विक्रम भट्ट की वेब श्रृंखला स्पॉटलाइट में अभिनय कर रही हैं.
A

Next Article

Exit mobile version