सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग शादी के सवाल पर दिया ऐसा जवाब…!
सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि सोनम अगले महीने अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग सात फेरे लेंगी. सोनम की पूरी फैमिली शादी की तैयारियों में जुटी है. हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया था कि सोनम की शादी की […]
सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि सोनम अगले महीने अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग सात फेरे लेंगी. सोनम की पूरी फैमिली शादी की तैयारियों में जुटी है. हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया था कि सोनम की शादी की संगीत सेरेमनी वे ही हैंडल कर रही हैं. हालांकि उन्होंने शादी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी थी.
सोनम हाल ही में अपनी आनेवाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मिला-जुला जवाब दिया.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, शादी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सोनम कपूर ने कहा,’ धैर्य रखने के लिए धन्यवाद.’ जब सवाल दोहराया गया तो उन्होंने कहा,’ मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती. मैंने फिलहाल वीरे दी वेडिंग को लेकर पूछे गये सवालों का जवाब देने का फैसला किया है.’
सोनम ने शादी की अफवाहों का खंडन नहीं किया. ऐसे में लगता है कि सब ठीक हैं. बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर के अलावा करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.
करीना कपूर संग काम करते हुए सोनम ने कहा, मैं बेबो (करीना) का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने इस फिल्म में काम किया. हम अच्छे फ्रेंड्स हैं. वे बेहद खूबसूरत हैं और काम करने के लिए भी अद्भुत रही हैं. हमने काम के दौरान एक अच्छा समय बिताया.’
बतातें चलें कि वीरे दी वेडिंग 1 जून को रिलीज होने जा रही है.