मुंबई : फिल्म की शूटिंग के बाद अपने घर लौट रहे फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कार महाराष्ट्र के वाई में एक ट्रैक्टर के साथ टकरा गयी. इस हादसे में वह बाल-बाल बच गये.अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कल रात हुये हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी हालांकि कपूर को चोटें नहीं आयी.
59 वर्षीय कपूर अपनी आने वाली फिल्म तेवर की शूटिंग के लिए वई गये थे. इस फिल्म में उनके बेटे अर्जुन और सोनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं.शूटिंग समाप्त होने के बाद कपूर मुंबई लौट रहे थे. वह एक लड़के (सहयोगी) और चालक के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे. राजमार्ग पर लगभग नौ बजे रात में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
कपूर की पत्नी श्रीदेवी के प्रबंधक पंकज खरबंदा ने बताया बोनीजी बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कोई चोट नहीं लगी है. आज सुबह मैंने उनसे बात की है और वह बहुत अच्छे हैं. कार का चालक भी ठीक है, कार की पिछली सीट पर बैठे लड़के को पीठ में मामूली चोट आयी है. वई में पिछले कुछ समय से तेवर फिल्म की शूटिंग जारी है.