विराट-अनुष्‍का के पड़ोसी बन सकते हैं रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण!

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में सोनम कपूर के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की चर्चा भी जोरों पर हैं. खबरों के अनुसार दोनों इस साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों अपने लिये नये आशियाने की तलाश कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 11:34 AM

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में सोनम कपूर के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की चर्चा भी जोरों पर हैं. खबरों के अनुसार दोनों इस साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों अपने लिये नये आशियाने की तलाश कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को मुंबई में अपार्टमेंट की तलाश करते हुए ओमकार 1973 के पास स्‍पॉट किया गया था. खबरों के अनुसार रणवीर और दीपिका जल्‍द ही अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी बन सकते हैं.

Spotboye के अनुसार, रणवीर अपनी फैमिली और दीपिका के साथ ओमकार 1973 में पहुंचे थे. ये वही जगह है जहां अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली रहते हैं. दोनों को यहां प्रॉपर्टी बेहद पसंद आई है.

वेबसाइट को सूत्रों हवाले से कहा, रणवीर सिंह अपने पैरेंट्स और दीपिका के साथ वर्ली की इस सोसाइटी में पहुंचे थे. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दोनों इस प्रॉपर्टी को खरीद सकते हैं. ऐसे में बी टाउन के दो स्‍टार्स पहली बार एकदूसरे के पड़ोसी बनेंगे.

फिल्‍मफेयर की एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका की वेडिंग ड्रेस मशहूर डिजायनर सब्‍यसाची डिजायन करेंगे. दीपिका शादी में खास ज्‍वैलरी पहनेंगी जिसके लिए वे अपनी मां और बहन के साथ शॉपिंग कर रही हैं. इसके लिए रणवीर के घरवाले भी ज्‍वैलरी डिजायन सेलेक्‍शन में दीपिका की मदद कर रहे हैं.

बता दें कि अनुष्‍का शर्मा की भी वेडिंग आउटफिट्स को सब्‍यसाची ने डिजायन किया था. हालांकि तब कहा गया था कि अनुष्‍का ने अपनी शादी और रिसेप्‍शन में दीपिका के ड्रेस की कॉपी की है.

Next Article

Exit mobile version