Advertisement
विप्लव देव के फिर बोले विवादित बोल, एेश्वर्या भारतीय सुंदरी कहलाने के लायक हैं, डायना हेडन नहीं
गुवाहाटी/अगरतल्ला:त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव एक बार फिर विवादों में हैं. पहले उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि महाभारत काल से इंटरनेट मौजूद है,अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अब उन्होंने एेश्वर्या राय और डायना हेडन की तुलना करते हुए डायना को भारतीय सुंदरी मानने से इनकार कर दिया […]
गुवाहाटी/अगरतल्ला:त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव एक बार फिर विवादों में हैं. पहले उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि महाभारत काल से इंटरनेट मौजूद है,अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अब उन्होंने एेश्वर्या राय और डायना हेडन की तुलना करते हुए डायना को भारतीय सुंदरी मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, डायना हेडन भारतीय सुंदरता का प्रतिनिधित्व नहीं करती, सिर्फ एेश्वर्या राय भारत का इस मामले में प्रतिनिधित्व करती हैं. मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसे आयोजन पर भी सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा,ये सिर्फ विदेशी मॉर्केट को ध्यान में रखकर आयोजित किये जा रहे हैं.
अगरतल्ला में एक डिजाइन वर्कशॉप के आयोजन के दौरान उन्होंने कहा, भारतीय सुंदरता भगवान की तरह लगती है जैसे लक्ष्मी और सरस्वती. डायना हेडन ऐसी नहीं लगती और मिस वर्ल्ड का ताज उनके सिर पर नहीं होना चाहिए. वह उसके लायक नहीं हैं. मुख्यमंत्री विप्लव देव ने कहा, यह सब फिक्स प्लान के तहत होता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर इस तरह का आयोजन करता है. भारतीय महिलाएं सैंपू और दूसरी कॉस्मेटिक चीजें इस्तेमाल नहीं करती . हम अपने बाल मिट्टी से धोते हैं. ब्यूटी कॉन्टेस्ट जैसे आयोजन 125 करोड़ की आबादी का बाजार देख रही है. अब इस तरह के आयोजन में भारतीय महिलाओं को जगह नहीं मिलती. अंतरराष्ट्रीय बाजार ने अब इस पर अपना दबदबा कायम कर लिया है.
वहीं विप्लव देव के मीडिया सलाहाकर संजय मिश्रा नेइससंबंध में सफाई देतेहुएकहा है कि डायना हेडन का नाम उन्होंने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबदबे को समझाने के लिए लिया था कि किस तरह ब्यूटी प्रोडक्ट के बढ़ते बाजार पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का कब्जा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भारतीय प्रोडक्ट और बाजार को प्रमोट करना चाह रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement