Loading election data...

पुण्‍यतिथि: दोस्‍ती की मिसाल, ऐसी थी विनोद खन्‍ना और फिरोज खान की शानदार कैमेस्‍ट्री

बॉलीवुड के दो दिग्‍गज कलाकार विनोद खन्‍ना और फिरोज खान एकदूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त थे . इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी और एक ही तारीख (27 अप्रैल) को इस दुनियां को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. विनोद और फिरोज ने ‘दयावान’, ‘कुर्बानी’ और ‘शंकी शंभू’ में साथ काम किया था. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 12:22 PM

बॉलीवुड के दो दिग्‍गज कलाकार विनोद खन्‍ना और फिरोज खान एकदूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त थे . इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी और एक ही तारीख (27 अप्रैल) को इस दुनियां को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. विनोद और फिरोज ने ‘दयावान’, ‘कुर्बानी’ और ‘शंकी शंभू’ में साथ काम किया था. दोनों की अच्‍छी साझेदारी फिल्‍मों के साथ:साथ निजी जिंदगी में भी दिखी. फिल्‍मों के सफल होने पर इसका जश्‍न भी मनाते थे जिसकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है.

विनोद खन्‍ना ने बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी सफर की शुरूआत 1968 की फिल्म "मन का मीत" से की थी जिसमें उन्होने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी. लेकिन धीरे-धीरे वे एक नायक के तौर पर स्‍थापित हो गये.

साल 1980 में आई फिल्‍म कुर्बानी ने विनोद खन्‍ना को एक नये मुकाम पर पहुंचा दिया. खास बात यह है इस फिल्‍म में फिरोज खान एक निर्माता, निर्देशक और एक्‍टर की भूमिका में थे. उस दौरान दोनों की गहरी दोस्‍ती हो गई. दोनों के निधन की तारीख 27 अप्रैल है लेकिन फिरोज खान साल 2009 में और विनोद खन्‍ना ने साल 2017 में इस दुनियां का अलविदा कह दिया था.

संयोग ही है कि इन दोनों अभिनेताओं का निधन कैंसर जैसी बीमारी से ही हुआ था. विनोद और फिरोज खान की फिल्‍म ‘दयावान’ को उनके साथ के लिए जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version