बिग बी करेंगे रसूल की फिल्म
फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर में साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर जीतनेवाले रसूल पोकुट्टी ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है. उनकी इच्छा हमेशा से ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की रही है. बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने बिग बी से संपर्क किया है. पोकुंट्टी ने कहा है […]
फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर में साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर जीतनेवाले रसूल पोकुट्टी ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है. उनकी इच्छा हमेशा से ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की रही है. बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने बिग बी से संपर्क किया है.
पोकुंट्टी ने कहा है कि मैं जल्ह ही एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करने वाला हूं. मैंने फिल्म की पटकथा बिग बी को पढ़ने के लिए दी थी. उन्हें वह पसंद आयी है. मैं अब शूटिंग के लिए उनकी तारीखों का इंतजार करूंगा. हम इसकी घोषणा जल्द ही करेंगे.