रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बाद एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आनेवाले हैं. दोनों स्टार्स ब्राह्मास्त्र में नजर आयेंगे. पिछले कुछ दिनों से दोनों स्टार्स की शूटिंग के दौरान लिंकअप की खबरें भी आ रही हैं. हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो में मनीष मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने आलिया-रणबीर की बढ़ती नजदीकियों की ओर इशारा किया था. लेकिन हाल ही में आलिया ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. आलिया ने रणबीर को अपना दोस्त बताया.
रणबीर संग काम करने के सवाल पर आलिया ने कहा,’ मैं हमेशा से रणबीर के साथ काम करना चाहती थी. वो जिस तरह अपने किरदार में जाते हैं वह बेहतरीन है. मैं हमेशा से इंतजार में थी कि रणबीर के साथ काम कर कर सकूं.’
आलिया ने बताया कि शेड्यल काफी लंबा था, लेकिन जब आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ काम करते हैं तो आपको ज्यादा काम का अंदाजा नहीं लगता है. हिंदी सिनेमा में पहली आर ब्राह्मास्त्र जैसी फिल्म बन रही है. मैं यह जानने के एक्साइटिड हूं कि लोग इस तरह की फिल्म देखकर क्या रियेक्शन देंगे.’
हाल ही में आलिया-रणबीर को एकसाथ जोया अख्तर की पार्टी में एकसाथ देखा गया था. बता दें कि ‘ब्राह्मास्त्र’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.
आलिया की अगली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ है. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.