‘रूस्तम” पोशाक नीलामी: लेफ्टिनेंट कर्नल ने दी धमकी, कानूनी कार्रवाई करेंगी ट्विंकल खन्‍ना

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्‍नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भारतीय नौसेना के एक अधिकारी के संदेश पर प्रतिक्रिया दी है कि वह हिंसक धमकियों से जवाब नहीं देंगी बल्कि कानून कार्रवाई करेंगी. इस अधिकारी ने ‘रूस्तम’ फिल्म में अक्षय द्वारा पहनी गई पोशाक को नीलाम नहीं करने की धमकी दी है. अक्षय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 9:57 AM

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्‍नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भारतीय नौसेना के एक अधिकारी के संदेश पर प्रतिक्रिया दी है कि वह हिंसक धमकियों से जवाब नहीं देंगी बल्कि कानून कार्रवाई करेंगी. इस अधिकारी ने ‘रूस्तम’ फिल्म में अक्षय द्वारा पहनी गई पोशाक को नीलाम नहीं करने की धमकी दी है. अक्षय ने 2016 में आई फिल्म में पहनी नौसेना अधिकारी वर्दी को बेचने का ऐलान किया था जिसका समर्थन उनकी पत्नी ट्विंकल ने किया था.

ट्विंकल की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खासी आलोचना भी हुई थी. लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप अहलावत के संदेश को वरिष्ठ पत्रकार संदीप उन्नीथन ने ट्विटर पर साझा किया है.

लेफ्टिनेंट कर्नल अहलावत ने ट्विंकल को चेताया है कि अगर उन्होंने पोशाक को नीलाम करने की कोशिश की तो वह ट्विंकल पर मुकदमा कर देंगे. उन्होंने कहा , ‘अगर आप हमारे सम्मान को छूएंगी तो हम आपकी नाक तोड़ देंगे.’

टि्वंकल ने कहा , ‘किसी फिल्म में पहनी गई वर्दी को नीलाम करके उससे प्राप्त पैसों का इस्तेमाल उपकारी काम में करने का फैसला लेने वाली महिला को शारीरिक क्षति पहुंचाने की धमकी दी जाती है. क्या एक समाज के नजरिए से इस तरह की धमकी देना सही है ? मैं इसका जवाब हिंसक धमकियां देकर नहीं दूंगी बल्कि मैं कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version