22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बाद मिलिंद सोमन-अंकिता कोनवार का अंडरवाटर रोमांस, PHOTO

बॉलीवुड के फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार संग शादी की थी. शादी के 5 दिन बाद फिटनेस फ्रीक मिलिंद अपनी पत्‍नी के साथ पहली बार मॉर्निंग वॉक पर भी गये. अंकिता के हाथों और पैरों पर मेंहदी लगी है. मिलिंद और अंकिता फिटनेस का खासा […]

बॉलीवुड के फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार संग शादी की थी. शादी के 5 दिन बाद फिटनेस फ्रीक मिलिंद अपनी पत्‍नी के साथ पहली बार मॉर्निंग वॉक पर भी गये. अंकिता के हाथों और पैरों पर मेंहदी लगी है. मिलिंद और अंकिता फिटनेस का खासा ख्‍याल रखते हैं. हाल ही में मिलिंद और अंकिता ने अंडरवाटर तसवीर पोस्‍ट की है. बताया जा रहा है यह जोड़ी पुणे में एकदूसरे के साथ खास पल बिता रही हैं.

मिलिंद ने तसवीर पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ milindrunningFirst time underwater with @earthy_5 😊😊 #Fitterin2018 #Fitwomen4fitfamilies pic: @dahiya_vinay.’

कुछ दिनों पहले भी अंकिता ने शादी के बाद पहली तसवीर शेयर की थी जिसमें दोनों एकदूसरे को निहारते नजर आये थे. इस तसवीर में अंकिता अपने पति मिलिंद सोमन के पास बैठी थी. अंकिता व्‍हाइट-गोल्‍डन साड़ी में नजर आई थीं.

दोनों ने 22 अप्रैल को दोनों महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में सात फेरे लिये. इस शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्‍त शामिल हुए.

बता दें कि अंकिता मिलिंद से 25 साल छोटी हैं. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. शादी के पहले भी दोनों की आउंटिंग करते कई तसवीरें सामने आ चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें