25 मई को रिलीज होगी मूवी ””भावेश जोशी एक सुपरहीरो””
25 मई 2018 को रिलीज होने जा रही हैं मूवी ”भावेश जोशी एक सुपरहीरो”. जिसके निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने हैं. इस मूवी में मुख्य किरदार में हर्षवर्द्धन कपूर, निशिकांत कामत नजर आयेंगे. फिल्म नाम से ही लग रहा हैं कि किसी व्यक्ति विशेष पर बनी हैं. दरअसल इस फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़के भावेश जोशी […]
25 मई 2018 को रिलीज होने जा रही हैं मूवी ”भावेश जोशी एक सुपरहीरो”. जिसके निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने हैं. इस मूवी में मुख्य किरदार में हर्षवर्द्धन कपूर, निशिकांत कामत नजर आयेंगे. फिल्म नाम से ही लग रहा हैं कि किसी व्यक्ति विशेष पर बनी हैं.
दरअसल इस फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़के भावेश जोशी की है, जो मुंबई में अन्याय के विरुद्ध लड़ता है, लेकिन एक सुपरहीरो की तरह मास्क पहन कर. बतौर हीरो हर्षवर्धन कपूर की यह दूसरी फिल्म है. इसकी शूटिंग का काम पूरा हो गया है. यह सुपर हीरो एक युवा की कहानी है.
इसकी शूटिंग मुंबई के आस-पास मौजूद यूनिक लोकेशंस पर हुई है. फिल्म में बेहतरीन एक्शन सींस हैं. निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने ने कहा कि उन्हें हर्षवर्धन के साथ काम करके काफी मजा आया. उन्होंने स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह से न्याय किया गया है.