विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के बर्थडे को स्पेशल, तो इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने कुछ इस तरह कहा शुक्रिया…
नयी दिल्ली : सुनहरे पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदा से जलवा बिखेरने वाली बाॅलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन पर क्रिकेट के मैदान चौका-छक्का की बारिश कराने वाले बेहतरीन खिलाड़ी आैर अपने जीवन साथी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो […]
नयी दिल्ली : सुनहरे पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदा से जलवा बिखेरने वाली बाॅलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन पर क्रिकेट के मैदान चौका-छक्का की बारिश कराने वाले बेहतरीन खिलाड़ी आैर अपने जीवन साथी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है. मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अनुष्का ने अपने पति आैर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करते "बेस्ट बर्थडे विद बेस्टेस्ट, काइंडेस्ट, ब्रेवेस्ट मैन इन द वर्ल्ड. लव यू फाॅर मेकिंग इट सो स्पेशल मार्इ लव" भी लिखा है.
बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए अपने पति विराट कोहली का आभार जाहिर करते हुए मंगलवार की देर रात करीब दो बजे के आसपास सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट किया है. रात दो बजे के आसपास पोस्ट की गयी यह तस्वीर इस तेजी से लाइक की जा रही है. उनकी इस तस्वीर को अब तक करीब 9,86,968 लोगों ने लाइक किया है. इंस्टाग्राम पर अनुष्का-विराट की इस तस्वीर पर उनके जन्मदिन की बधार्इ आैर शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है. किसी ने उनके इस पोस्ट पर हैप्पी बर्थडे की विश में स्टे हैप्पी एंड गाॅड ब्लेस यू लिखा, तो किसी ने उनकी खूबसूरती का बखान किया.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा 1 मई को 30 साल की हो गयीं. उनके जन्मदिन पर उन्होंने स्पेशल काम किया है, जिसमें उनका साथ आईपीएल की टीम सनराइज़ेज हैदराबाद के प्लेयर शिखर धवन की बीवी भी बहुत खुश हैं. अनुष्का को उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि "जो काम तुम शुरू कर रही हो, इसे जानकर मेरे मन में तुम्हारे लिए प्यार और भी बढ़ गया है. जिनका कोई अपना नहीं है, उनके लिए आवाज उठाने के लिए शुक्रिया, हैप्पी बर्थ डे…हमेशा खुश रहियेगा.
दरसअसल, अनुष्का शर्मा अपने जीवन के इस नये साल की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं. पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने वाली अभिनेत्री ने इस खास दिन पर अपनी परियोजना की घोषणा की. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा कि मेरे जन्मदिन पर, अपने छोटे से तरीके से मैं कुछ शुरू कर रही हूं, जहां हमारे साथी जीवित प्राणियों को बराबर अधिकार, समान देखभाल और समान प्यार मिलेगा.