दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को गुरुवार को फिल्म ‘मॉम’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार कमेटी द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जायेगा. इस अवॉर्ड को लेने के लिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होनेवाले इस पुरस्कार समारोह की रिहर्सल बुधवार को की गई जिसकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तसवीरों में तीनों बेहद इमोशनल लग रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए बोनी कपूर बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी और खुशी चाहते थे कि अर्जुन और अंशुला भी अवार्ड लेने उनके साथ जाये.’
लेकिन बोनी का कहा कि, अर्जुन और अंशुला का मानना है कि इस लम्हें को उन्हें पिता बोनी कपूर के साथ स्पेंड करना चाहिए.’ बता दें कि श्रीदेवी को यह अवार्ड फिल्म ‘मॉम’ के लिए दिया जा रहा है. बता दें कि श्रीदेवी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मरणोपरांत अवॉर्ड पाने वाली पहली हीरोइन होंगी.
श्रीदेवी के अलावा अन्य सेलेब्स को भी इस सम्मान से नवाजा जायेगा. वहीं राष्ट्रीस पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिवंगत विनोद खन्ना के नाम रहेगा. ये अवॉर्ड उनके परिजन ग्रहण करेंगे. राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिलेगा. ‘न्यूटन’ के लिए पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया जायेगा. यहां देखें किसे किस कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड…
बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा)
बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम)
बेस्ट डायरेक्शन- भयानकम (मलयालम फिल्म)
बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना
बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka
बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू
नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी)
बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या
बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी