24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं : राष्ट्रपति कार्यालय

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ कलाकारों की ओर से अंतिम समय में विरोध दर्ज कराने की घटना की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति भवन ने आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं और इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवगत करा […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ कलाकारों की ओर से अंतिम समय में विरोध दर्ज कराने की घटना की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति भवन ने आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं और इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवगत करा दिया गया था. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि अंतिम समय में इस तरह से सवाल उठाने से राष्ट्रपति भवन आश्चर्यचकित है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है जब पुरस्कार के लिये चुने गए करीब 60 लोगों ने समारोह में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया क्योंकि राष्ट्रपति केवल 11 लोगों को ही पुरस्कार प्रदान करेंगे.

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति सभी पुरस्कार कार्यक्रमों और दीक्षांत समरोहों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं. यह प्रोटोकाल उनके पदभार ग्रहण करने के समय से ही चला आ रहा है. इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कई सप्ताह पहले ही अवगत करा दिया गया था और मंत्रालय को इसकी जानकारी थी.

यहां भी पढ़ें : National Film Awards : 60 से ज्‍यादा नाराज विजेताओं ने किया बहिष्‍कार का ऐलान, कहा- 65 साल से…

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 60 से अधिक कलाकारों ने आज कहा कि वे आज शाम आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं होंगे क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 लोगों को पुरस्कार देंगे.

देशभर के कलाकारों ने फिल्म महोत्सव निदेशालय, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें