बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी 8 मई को होने जा रही है. उनके होनेवाले दूल्हे दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा है. दोनों मुंबई में ही परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. आनंद आहूजा के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने की जिम्मेदारी डिजायनर राघवेंद्र राठौर ने संभाली है. राघवेंद्र ही आनंद आहूजा और उनके परिवारवालों के बाकी पुरुषों के ड्रेस डिजायन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कपूर और आहूजा फैमिली ने मिलकर यह तय किया है.
शादी के लिए दूल्हे और परिवार के बाकी पुरुषों के कपड़े राघवेंद्र के क्लासिक मेन्स बेसपोक ब्रांड ही करेगा. इससे पहले राघवेंद्र ने सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत में अभिनेता फवाद खान के कॉस्ट्यूम डिजायन किये थे.
खबरों की मानें तो सोनम और आनंद के रिसेप्शन में करीब 3000 मेहमान शामिल होंगे. वहीं इस रिसेप्शन में एक वेज प्लेट की कीमत करीब 3000 रुपये बताई जा रही है नॉनवेज फूड के लिए करीब 9 से 10 लाख रुपये खर्च किये होंगे. बताया जा रहा है कि वाईन के लिए खर्चा अलग से होगा. अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनम की शादी का रिसेप्शन ग्रैंड होनेवाला है.
बता दें कि सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी 7 मई को सनटेक सिग्नेचर आईलैंड में आयोजित होगा. इसके बाद वेडिंग फंक्शन दूसरे दिन 8 मई को रॉकडेल, बांद्रा में होगा. इसी दिन रात 8 बजे मुंबई के होटल द लीला में पार्टी का आयोजन किया जायेगा. शादी में हर अलग-अलग फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया है.
बताया जा रहा है कि सोनम कपूर की कजिन जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के हिट गाने ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं’ और ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ पर संगीत सेरेमनी में डांस करने वाली हैं. वहीं अनिल कपूर भी ‘गल्ला गुडियां’ और ‘माई नेम इज लखन’ पर डांस करते नजर आयेंगे.
(इनपुट: आईएएनएस)